27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राणियों की सेवा ही उत्तम तप

भागलपुर: नाथनगर क्षेत्र के कबीरपुर स्थित चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में मनाये जा रहे दशलक्षण महापर्व के सांतवे दिन गुरुवार को उत्तम तप धर्म की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के क्रम में पंच बालयति जिनालय में श्रद्धालुओं ने पांचों तप श्रेष्ठ तीर्थंकर क्रमश: वासुपूज्य, मल्लिनाथ, नेमीनाथ, पार्श्वनाथ और भगवान महावीर की विधि-विधान से पूजा […]

भागलपुर: नाथनगर क्षेत्र के कबीरपुर स्थित चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में मनाये जा रहे दशलक्षण महापर्व के सांतवे दिन गुरुवार को उत्तम तप धर्म की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के क्रम में पंच बालयति जिनालय में श्रद्धालुओं ने पांचों तप श्रेष्ठ तीर्थंकर क्रमश: वासुपूज्य, मल्लिनाथ, नेमीनाथ, पार्श्वनाथ और भगवान महावीर की विधि-विधान से पूजा की. विनोद मनोज रारा ने शांतिधारा ने जबकि उत्तम पाटनी ने प्रथम अभिषेक किया. सौरभ जैजानी व अमित बड़जात्या ने मंगल आरती किया. महिलाआें ने जब मंगल पाठ किया तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
कोतवाली चौक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित प्रवचन करते हुए पं आनंद शास्त्री ने कहा कि आत्मा से संबंध बनाना ही तप है. मन की इच्छाओं, लालसाआें को जला देना ही तपस्या है. बिना तपे कोई भी कार्य संभव नहीं है. विद्यार्थी भी जब अध्ययनरूपी तपस्या करता है तभी वह परीक्षा में सफल होता है. प्राणियों की सेवा करना ही उत्तम तप कहलाता है. जीवन में परोपकार को स्वीकार करने वालों ने तप को अपनाया है. तप का अर्थ शरीर को कष्ट देना नहीं है बल्कि आत्मा को पवित्र करना है. आचरण की भूमि पर ही तप का वृक्ष खड़ा होता है. पतन से उत्थान की ओर बढ़ने का नाम ही तपस्या है. जब पथिक मंजिल की प्राप्ति का संकल्प ले लेता है तब वह मार्ग की रुकावटों को नहीं देखता और आगे को बढ़ता जाता है.
आज मनाया जायेगा उत्तम त्याग धर्म
सिद्धक्षेत्र के मंत्री सुनील जैन के मुताबिक, महापर्व के आठवें दिन अर्थात शुक्रवार काे उत्तम त्याग धर्म मनाया जायेगा. इस अवसर पर गोपाल जैन, विजय रारा, भागचंद पाटनी, अशोक जयपुरिया, शांति बड़जात्या, संतोष जैन, डॉ निर्मल जैन, पवन अजमेरा आदि की मौजूदगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें