Advertisement
सड़क बनी तालाब, चलना हुआ दूभर
भागलपुर : बारिश में शहर की अंदरूनी सड़क तालाब में तब्दील हो गयी, जिससे उनके लिए चलना मुश्किल हो गया. राहगीरों को हर कदम पर बरसाती पानी से भरे गड्ढे मिले. इन गड्ढों में वाहनों का फंसना और राहगीरों का गिरना लगा रहा. यह स्थिति जेल रोड, विक्रमशिला एप्रोच पथ, राधारानी सिन्हा रोड, कचहरी चौक […]
भागलपुर : बारिश में शहर की अंदरूनी सड़क तालाब में तब्दील हो गयी, जिससे उनके लिए चलना मुश्किल हो गया. राहगीरों को हर कदम पर बरसाती पानी से भरे गड्ढे मिले. इन गड्ढों में वाहनों का फंसना और राहगीरों का गिरना लगा रहा.
यह स्थिति जेल रोड, विक्रमशिला एप्रोच पथ, राधारानी सिन्हा रोड, कचहरी चौक से शीतला स्थान (मिरजानहाट) जाने वाली सड़कों की बनी रही. दरअसल, शहर के अंदरुनी सड़कों का बनना, टूटना और फिर से बनने का सिलसिला पिछले पांच साल से लगातार चल रहा है. मगर, शहर की कोई एक सड़क को लेकर यह दावा नहीं किया जा सकता है कि वह कम से कम चलने लायक है.
लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक
लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक करीब सात किमी लंबी सड़क का निर्माण होने से 10 माह बीता है और इसके निर्माण पर करीब 10.59 करोड़ रुपये लागत आयी है. इस सड़क की स्थिति यह है कि जहां-जहां अलकतरा से बनी सड़क है, वह पूरी तरह से टूट चुकी है. पीसीसी सड़क में भी दरार आने लगी है.
राधा रानी सिन्हा रोड : राधा रानी सिन्हा रोड 20 साल पहले बनी थी और अब यह चलने लायक भी नहीं रह गया है. सड़क पूरी तरह से टूट गया है. दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. नगर निगम की ओर से टेंडर पर टेंडर निकाला गया, मगर अबतक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement