भागलपुर: राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल दुर्गा पूजा से पूर्व सड़क के गड्ढे को भर कर जजर्र सड़क को चलने लायक तो बना दिया, लेकिन नवमी व दशमी की तेज बारिश ने सड़क मरम्मत की पोल खोल दी.
सड़क में फिर से गड्ढे बन गये हैं. पिछले दो साल से सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका है. सड़क का बनना, फिर टूटना और फिर बनाने का सिलसिला जारी है.
इस पर सरकार का लाखों रुपये बरबाद हो रहा है. इसके बाद भी शहरवासियों को बेहतर सड़क नहीं मिल सकी है. पिछले दो दिनों में चक्रवाती तूफान फैलिन व भारी बारिश से फिर सड़क की स्थिति पहले जैसी हो गयी है. तिलकामांझी से कैंप जेल के बीच जलजमाव के कारण आवागमन में परेशानी होने लगी है.