28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी की करें निगरानी

भागलपुर: चक्रवाती तूफान ‘फेलिन’ के कारण नेपाल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इस वजह से कोसी के जलस्तर में अचानक काफी वृद्धि की आशंका जतायी जा रही है. कोसी का जलस्तर बढ़ने के कारण बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी […]

भागलपुर: चक्रवाती तूफान ‘फेलिन’ के कारण नेपाल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इस वजह से कोसी के जलस्तर में अचानक काफी वृद्धि की आशंका जतायी जा रही है. कोसी का जलस्तर बढ़ने के कारण बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

मौसम विभाग के अनुसार नेपाल बारिश के कारण कोसी का जलस्तर बढ़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको देखते हुए कोसी की लगातार सघन निगरानी करने का निर्देश दिया है.

साथ ही संभावित बाढ़ को देखते हुए अभी से इसके लिए सारी तैयारी पूरी करने को भी कहा गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिलास्तर से इसके लिए नवगछिया के अनुमंडलाधिकारी व जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को कोसी व उसके सभी बांधों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक ने बताया कि पदाधिकारियों को संभावित बाढ़ के मद्देनजर ऊंचे स्थल का चयन करने व वहां सभी आवश्यक तैयारी मुकम्मल करने को कहा गया है.

सिविल सजर्न को भी इसके लिए मेडिकल टीम तैयार रखने व अंचलाधिकारी को नाव की मुकम्मल व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया तूफान व भारी बारिश के कारण हुई क्षति का आकलन करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है. इसके लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता व अंचलाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. यह टीम जिला के विभिन्न हिस्सों का सर्वे कर बारिश व तूफान से ढहे व गिरे घर व अन्य तरह के नुकसान के संबंध में रिपोर्ट देगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी ललन सिंह ने बताया कि अभी तक इसको लेकर किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. सर्वे के बाद ही विस्तृत रूप से कुछ कहा जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें