छात्र संघ चुनाव के लिए प्राचार्यो व पीजी हेड से मतदाता के नाम, फोटो आदि भेजने का निर्देश जारी किया गया. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सीनेट व सिंडिकेट का चुनाव कराया जायेगा. सीनेट में 12 सदस्य और सिंडिकेट में सात सदस्यों का चुनाव होगा. ये सदस्य राजभवन व राज्य सरकार से नामित सदस्यों से अलग होंगे. बैठक में एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार राज्य भर के कॉलेजों में अलग-अलग विषयों में सीट बढ़ाने का निर्णय कर चुकी है. इसका पत्र जल्द विश्वविद्यालय को आ जायेगा. ऐसे में विवि को रजिस्ट्रेशन व नामांकन तिथि और सीट बढ़ानी पड़ सकती है.
Advertisement
दिसंबर में होंगे छात्र संघ सीनेट व सिंडिकेट चुनाव
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन सभागार में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से छात्र संघ, सीनेट व सिंडिकेट चुनाव पर चर्चा की गयी. छात्र संघ चुनाव दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी. इसकी वजह सीनेट में छात्र प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं, इस कारण यह चुनाव पहले […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन सभागार में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से छात्र संघ, सीनेट व सिंडिकेट चुनाव पर चर्चा की गयी. छात्र संघ चुनाव दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी. इसकी वजह सीनेट में छात्र प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं, इस कारण यह चुनाव पहले कराने का निर्णय लिया गया.
इस प्रक्रिया में देर होगी, इसलिए छात्र संघ चुनाव इस प्रक्रिया के बाद कराया जाये. दीक्षांत समारोह जनवरी 2016 के अंतिम सप्ताह में कराने का निर्णय लिया गया. समारोह की तिथि के लिए राजभवन से अनुमति मांगी जायेगी.
वेतन निर्धारण का निर्णय : दिसंबर 2014 में जिन शिक्षकों को प्रोन्नति मिली थी उनके वेतन का निर्धारण कर दिया जायेगा. जो प्रोन्नति नहीं पा सके हैं उनकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जायेगी. कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि पर विचार किया गया. डॉ नंद कुमार इंदु व डॉ रतन मंडल को लियेन की स्वीकृति दी गयी. डॉ गुरुदेव पोद्दार ने मामला उठाया कि पूर्व कुलपति प्रेमा झा के समय कुछ शिक्षकों का ट्रांसफर किया था. बाद में विवि ने उन्हें उनके मूल कॉलेज में वापस कर दिया था. लेकिन तीन शिक्षक अभी भी हैं, जिनकी वापसी मूल कॉलेज में नहीं हुई है. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने इसे लिखित रूप में मांगा. फाइलों का निबटारा देर से होने की शिकायत सदस्यों ने की. कुलपति ने कहा कि पहले भी तीन दिन से अधिक कोई भी फाइल किसी टेबुल पर न रहे, यह व्यवस्था की गयी है. इसका कड़ाई से पालन किया जायेगा. सरकार ने दो ऑडिटर प्रतिनियुक्त किया था जिसमें एक ने योगदान नहीं दिया. इससे एरियर के काम में देरी हो रही है. इसके लिए सरकार को पत्र लिखने का निर्णय हुआ. नैक के मूल्यांकन का मामला उठा. कुलपति ने कहा कि ज्यादातर कॉलेज ने एलओआइ समिट कर दिया है. टीएनबी लॉ कॉलेज व एसएम कॉलेज ने एसएसआर जमा कर दिया है. अगले साल फरवरी मार्च तक यूनिवर्सिटी का भी मूल्यांकन होने की उम्मीद है. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद, डॉ सुरेंद्र अनल, डॉ हरपाल कौर, डॉ एसपी सिन्हा, डॉ गोपाल प्रसाद यादव, डॉ मीना रानी आदि मौजूद थे.
एसएम कॉलेज में खुलेगा हेल्थ सेंटर
एसएम कॉलेज में हेल्थ सेंटर खोला जायेगा. इसमें एक महिला डॉक्टर सप्ताह में दो दिन सेवा देंगी. उन्हें प्रतिदिन एक हजार रुपये और महीने में अधिकतम 20 हजार रुपये दिया जायेगा. एसएसवी कॉलेज कहलगांव की जमीन उदाकिशुनगंज में है. उस पर अतिक्रमण कर लिया गया है. उसे मुक्त कराने के लिए कमेटी बनायी गयी. इसमें प्रोक्टर, एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य, डॉ संजीव कुमार सिंह और डॉ सुरेंद्र अनल को शामिल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement