भागलपुर: शहर में लगे होर्डिग्स जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर हो, को उतार कर अपमान करने का अधिकार किसी अधिकारी को नहीं है. सोमवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता सह रैली के संयोजक सैयद शाहनवाज हुसैन ने यह बात कही. गंठबंधन के साथियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा […]
भागलपुर: शहर में लगे होर्डिग्स जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर हो, को उतार कर अपमान करने का अधिकार किसी अधिकारी को नहीं है. सोमवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता सह रैली के संयोजक सैयद शाहनवाज हुसैन ने यह बात कही. गंठबंधन के साथियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि रैली के लिए प्रशासन द्वारा मदद मिल रही है. जिलाधिकारी और एसएसपी से बात होती रहती है.
पार्टी की ओर से कोई दिक्कत हो तो प्रशासन हमें बताये. हम भी किसी नियम को नहीं तोड़ेंगे. ना ही प्रशासन को किसी नियम को तोड़ना चाहिए. श्री हुसैन ने कहा कि शहर में लगे नीतीश कुमार के होर्डिग्स वैध कैसे हो गये और हमारे होर्डिग्स अवैध कैसे हो गये. नरेंद्र मोदी के होर्डिग्स भाजपा नियम के तहत लगा रही है.
उन्होंने प्रशासन को इस मुद्दे पर आगाह किया कि कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिससे माहौल बिगड़े. उन्होंने कहा कि पीएम ने सूबे के विकास के बड़ा पैकेज देकर विकास को नयी दिशा दी है. भागलपुर आगमन पर हमलोग सिर्फ स्वागत करेंगे, उन्हें जो देना होगा देंगे. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यहां छोटे विमान जरूर उड़ेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपने हठ के कारण नीतीश कुमार मात्र 63 हजार रुपये के कारण यहां से छोटे विमान को उड़ने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जब सीएम आते हैं तो सड़क बन जाती है. अभी तो प्रधानमंत्री ही आ रहे हैं.
रैली के दिन और रैली के एक दिन पहले से ही हमारे कार्यकर्ता डीटीओ की निगरानी करेंगे. रैली के दिन जबरन वाहन रोकने का विरोध होगा. उन्होंने कहा कि रैली के दिन कोई जाम ना लगे इसके लिए हमारे कार्यकर्ता विक्रमशिला सेतु पर तैनात रहेंगे. पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है, हमारे पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्र पंडाल को निर्माण करवाने में लगे हैं. गंठबंधन के सभी साथी हर घर में निमंत्रण पत्र देने के काम में लगे हैं. उन्होंने सड़क के किनारे बने घर के लोगों से आग्रह किया है कि रैली के दिन आप सब लोग रैली में आये हुए लोगों को अपने घर से जल की व्यवस्था करें.
30 को मोटरसाइकिल व 31 अगस्त को रोड शो
श्री हुसैन ने बताया कि रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए 30 अगस्त को मैं ओर प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकालेंगे. उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को सुशील मोदी शहर में रोड शो करेंगे उनके साथ प्रदेश के कई पदाधिकारी भी साथ में रहेंगे. प्रेस वार्ता में शाहनवाज हुसैन के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, लोजपा की प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, रालोसपा के जिलाध्यक्ष कुमार नीरज सिंह, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्र, नभय कुमार चौधरी, विजय सिंह प्रमुख, वरीय भाजपा नेता विपिन शर्मा, मृणाल शेखर, आलोक सिंह बंटू, मोंटी जोशी सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.