शाहपुर पटोरी : मिर्जापुर धमौन के पासवान टोले में फिर दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया. शुक्रवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में नन्हक पासवान, श्रीचरण पासवान, अखिलेश पासवान, राजू पासवान एवं शंभू पासवान की झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं. झोपड़ी कैसे जली, इस संबंध में प्राथमिकी नहीं करायी गयी है.
मौके पर पासवान टोले के दर्जनों लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम बड़ी संख्या में लोग आये थे. बताया जा रहा था कि वे वैशाली से आये हुये हैं. उनमें कई के पास शस्त्र थे. उन लोगों ने बस्ती को घेर लिया. इसके बाद कुछ और लोग आये, जिन्होंने किरोसिन छिड़क कर झोपड़ी में आग लगा दी. लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द बस्ती खाली कर दो. बाद में लोगों ने 50 राउंड से अधिक गोलियां भी चलायी.
डीएसपी रवीश कुमार व थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि शुक्रवार की देर जब उन्हें आगजनी की सूचना मिली, तो पूर्व से वहां तैनात एएसआइ बसंत कुमार से बात की गयी. उन्होंने कहा कि बस्ती के आसपास लगभग 20 लोग गोलबंद हैं. बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना देकर पहुंची पुलिस ने मामले पर काबू पाया. मौके से संख्या 259/15 के अभियुक्त हसनपुर वैशाली निवासी लैलून उर्फ रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गोली चलाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. अगलगी के दौरान
कपड़े, वस्त्र, अनाज आदि जल गया. हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ. अंचल प्रशासन अगिA पीड़ितों को आवश्यक मुआवजा राशि उपलब्ध करा दिया है.
मिर्जापुर धमौन पोखर के समीप आठ एकड़ भूखंड पर 20 वर्षों से पासवान टोले के 50 से अधिक परिवार रह रहे हैं. हालांकि उनके पास न तो भूमि का कागजात है, न ही बासगीत परचा, जबकि दूसरा पक्ष जो वैशाली जिले के हसनपुर गांव से संबंधित है. भूखंड पर दावा करता है. विधिवत रसीद भी कटाते हैं. प्रशासन अब तक इस फैसले पर नहीं पहुंच सका है कि वह जमीन किसकी है.
दो महीने से वहां काफी अधिक तनाव व्याप्त है. पुलिस का अस्थायी कैंप लगभग डेढ़ माह से वहां चल रहा है. डीएसपी ने बताया कि घटना को देखते हुए पुलिस को रात्रि में गश्ती करते हुए अधिक चौकसी करने का निर्देश दिया गया है. मैजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के लिए अधिकारियों को लिखा गया है. उस मुहल्ले के कई परिवार भय से अब टोले में नहीं रह रहे हैं. उनका कहना है कि अब उनका जीवन असुरक्षित है. किसी समय बड़ी घटना घट सकती है.