भागलपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के नीचे सब्जी मंडी के पास मंगलवार को मोटरसाइकिल चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. युवक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र का मंदरोजा निवासी रिंकू के रूप में हुई. पकड़ने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस भी […]
भागलपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के नीचे सब्जी मंडी के पास मंगलवार को मोटरसाइकिल चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
युवक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र का मंदरोजा निवासी रिंकू के रूप में हुई. पकड़ने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे पकड़ कर थाना लेकर आयी. भीड़ के बीच से निकालने के पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
संजीव की मोटरसाइकिल लेकर भागने की कोशिश में लगा था : हुसैनाबाद के अंबई रोड के रहने वाले संजीव उर्फ पिंकू अपनी मोटरसाइकिल लगा कर सब्जी खरीद रहे थे.
उसी दौरान रिंकू उसकी मोटरसाइकिल उड़ाने में लग गया. रिंकू की इस हरकत पर लोगों की नजर पड़ गयी. संजीव ने भी रिंकू को रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके बाद कई लोगों ने मिलकर रिंकू की खूब धुनाई की. थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंच गयी.
पहले के इंस्पेक्टर ने सीसीटीवी फुटेज देख उसे पहचाना : रिंकू पहले भी लोहिया पुल के आस-पास मोटरसाइकिल चोरी में शामिल रहा है.
कोतवाली पुलिस को किसी ने मोबाइल से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया जिसमें मोटरसाइकिल चोरी करते हुए एक युवक दिख रहा है. मंगलवार को उस वीडियो फुटेज को कोतवाली के पहले के इंस्पेक्टर आरपी वर्मा को भी दिखाया गया. इंस्पेक्टर वर्मा ने फुटेज देखा और उसकी पहचान की. इंस्पेक्टर ने कहा कि उस फुटेज में जो युवक मोटरसाइकिल चोरी करते हुए दिख रहा है वह रिंकू ही है.
हाल में हुई कई बाइक चोरी : कोतवाली थाना इंस्पेक्टर उमा शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि लोहिया पुल के नीचे सब्जी मंडी के आस-पास हाल में कई मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है. उनका कहना था कि आस-पास के दुकानदारों का चोरों से संपर्क होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने जगदीश यादव के बेटे रिंकू से पूछताछ करने की भी बात कही.