Advertisement
नवयुग के छात्रों ने की पत्थरबाजी
विद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने से भड़के छात्र भागलपुर : नवयुग विद्यालय के स्थापना दिवस पर सोमवार को रंगारंग कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिलने से भड़के छात्रों ने स्कूल परिसर में पत्थरबाजी की. इसमें विद्यालय के कई छात्र, पुलिस व अखबार के फोटोग्राफर को चोट लगी है. छात्रों […]
विद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने से भड़के छात्र
भागलपुर : नवयुग विद्यालय के स्थापना दिवस पर सोमवार को रंगारंग कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिलने से भड़के छात्रों ने स्कूल परिसर में पत्थरबाजी की. इसमें विद्यालय के कई छात्र, पुलिस व अखबार के फोटोग्राफर को चोट लगी है.
छात्रों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा. उसके बाद छात्र वहां से भागे. छात्रों के हंगामा की सूचना मिलने पर मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू व बांका के डीएम कार्यक्रम छोड़ कर निकल गये. माहौल बिगड़ता देख रंगारंग कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया. कार्यक्रम देखने आये अभिभावक भी कुछ देर तक दहशत में रहे.
मामला शांत होते ही लोग अपने घर जाने लगे. आदमपुर थाना प्रभारी उत्तम कुमार दलबल के साथ वहां कैंप किये हुए थे. क्या है मामला : स्कूल के स्थापना दिवस पर विद्यालय सभागार में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें शिरकत करने के लिए स्कूल प्रशासन ने शहर के कुछ गणमान्य लोगों को पास दिया था. इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल बच्चों के अभिभावकों को भी पास दिया गया था. सभागार में लगभग पांच सौ लोगों के बैठने की क्षमता है.
लेकिन बड़ी संख्या में छात्रों की भीड़ कार्यक्रम देखने के लिए उमड़ पड़ी. भीड़ अधिक होने पर स्कूल प्रशासन ने छात्रों को कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया. इससे छात्र भड़क गये और पत्थरबाजी शुरू कर दी. मामला बिगड़ता देख स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और आदमपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन छात्रों का पत्थरबाजी जारी रहा. आखिरकार पुलिस ने छात्रों को खदेड़ना शुरू किया. हंगामा करनेवालों में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र शामिल थे.
बाहरी लोगों ने की पत्थरबाजी : स्कूल के छात्रों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने उन लोगों को रंगारंग कार्यक्रम देखने से मना कर दिया. इस बात से छात्र आक्रोशित हो गये कि उन्हें कार्यक्रम देखने से रोका गया. छात्रों का कहना था कि पत्थरबाजी उन्होंने नहीं की, बल्कि कुछ बाहरी लोगों ने की है.
जबरन कार्यक्रम में घुसना चाह रहे थे छात्र : प्राचार्य
स्कूल के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने बताया कि रंगारंग कार्यक्रम छात्रों को शनिवार को ही दिखाया जा चुका है. सोमवार को मुख्य लोगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस दौरान कुछ छात्र जबरन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे. सभागार की क्षमता कम होने के कारण छात्रों को स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया गया. इस पर छात्र आक्रोशित हो गये और पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें कुछ छात्रों को मामूली चोट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement