फोटो:- 22 पूर्णिया 35,36परिचय:- सड़क जाम करते लोग.-मृतक कलीम नदाफ बनभाग पश्चिम टोला का रहनेवाला था प्रतिनिधि, केनगरथाना क्षेत्र के बनभाग चौक से पूरब पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर बुधवार को ईंट लदे ट्रैक्टर से कुचल कर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद व एसआइ संतोष कुमार मंडल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जाम नहीं हटा. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक कलीम नदाफ बनभाग पश्चिम टोला का रहनेवाला था. कलीम नदाफ बनभाग पुल की तरफ से पैदल चल कर अपने घर जा रहा था. बनभाग महादलित टोला से पश्चिम तथा बनभाग चौक से करीब एक सौ मीटर पूरब एनएच 107 पर पूर्णिया की ओर से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर (बीआर39के-9496) ने उसे कुचल दिया. सिर फट जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कलीम की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ रविशंकर सिन्हा तथा थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप लोगों से समन्वय स्थापित कर सड़क को जाम मुक्त कराया. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को उचित सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि मृतक के परिजनों को दी. दिन के साढ़े पांच बजे करीब डेढ़ घंटे बाद एनएच को लोगों ने जाम से मुक्त किया.
BREAKING NEWS
ट्रैक्टर से कुचल कर एक की मौत, विरोध में एनएच जाम
फोटो:- 22 पूर्णिया 35,36परिचय:- सड़क जाम करते लोग.-मृतक कलीम नदाफ बनभाग पश्चिम टोला का रहनेवाला था प्रतिनिधि, केनगरथाना क्षेत्र के बनभाग चौक से पूरब पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर बुधवार को ईंट लदे ट्रैक्टर से कुचल कर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement