19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा का सिर चकरया, एमडीएम में छिपकली होने की अफवाह

कहलगांव. प्रखंड के मध्य विद्यालय एकचारी में शुक्रवार की दोपहर मध्याह्न भोजन के बाद एक छात्रा को किसी कारणवश सर में चक्कर आ गया. कुछ बच्चों ने अपने-अपने घर जा कर अभिभावकों को एमडीएम में छिपकली मिलने की बात कही. यह बात पूरे पोषक क्षेत्र में बात फैल गयी. इसकी सूचना मिलने पर एमडीएम प्रभारी […]

कहलगांव. प्रखंड के मध्य विद्यालय एकचारी में शुक्रवार की दोपहर मध्याह्न भोजन के बाद एक छात्रा को किसी कारणवश सर में चक्कर आ गया. कुछ बच्चों ने अपने-अपने घर जा कर अभिभावकों को एमडीएम में छिपकली मिलने की बात कही. यह बात पूरे पोषक क्षेत्र में बात फैल गयी. इसकी सूचना मिलने पर एमडीएम प्रभारी श्याम कुमार ने विद्यालय पहुंच कर जायजा लिया. प्रधानाध्यापकललन कुमार ने बताया कि गरमी के कारण मध्याह्न भोजन के बाद पांचवीं कक्षा की छात्रा कोमल कुमारी ने सर में चक्कर आने की शिकायत की. वह खुद उसे डॉक्टर के पास ले गये. इसी बीच कुछ बच्चों ने अपने घर जा कर अफवाह फैला दी. एमडीएम प्रभारी ने जांच के बाद बताया कि भोजन में छिपकली मिलने की बात अफवाह है. पंचायत की मुखिया ब्यूटी पटेल ने भी इसे अफवाह बताया. दिन भर कटी रही बिजली, परेशानी रहे लोग कहलगांव. मेंटनेंस के नाम पर बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली काट दिये जाने के कारण शुक्रवार को पूरे दिन नगरवासी परेशान रहे. लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि रमजान के आखिरी जुमे और जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा के दिन भी बिजली दिन भर काट दी गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें