– गोराडीह का भागलपुर से और दक्षिणी शहर का उत्तरी शहर से संपर्क हो रहा भंग- वैकल्पिक मार्ग भी रहा जाम, पूरे दिन लोगों के लिए बना रहा परेशानी का सबब संवाददाता, भागलपुर रुक-रुक कर हो रही बारिश से भोलानाथ और बौंसी रेलवे पुल के नीचे की सड़क डूब गयी, जिससे गोराडीह का भागलपुर से और दक्षिणी शहर का उत्तरी शहर से संपर्क भंग हो गया. यह स्थिति पूरे दिन बनी रही. लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी कठिनाई भरा रहा. गोराडीह के लोग वैकल्पिक मार्ग इशाकचक होकर भागलपुर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन भोलानाथ पुल में पानी भरने से जाम में फंसना पड़ा. यही हाल दक्षिणी शहर के लोगों का रहा. लोहिया पुल होकर बाजार क्षेत्र आने की कोशिश में घंटों जाम में फंसे रहे. वैकल्पिक मार्ग गुमटी नंबर -12 के रेलवे फाटक पर भी जाम लगता रहा और लोग फंसते रहे. कुल मिला कर यह स्थिति बनी रही कि भोलानाथ और बौंसी पुल के कारण पूरे दिन वैकल्पिक रूट पर जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा. बारिश से शहर के निचले इलाके की सड़कों पर भरा रहा पानी बारिश के कारण पूरे दिन शहर के निचले इलाके की सड़कों पर पानी भरा रहा. दक्षिणी शहर की बात करें, तो गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक जाने वाली सड़क पानी में डूबी रही. सड़कों पर जलजमाव से छोटे वाहनों को आवाजाही में परेशानी हुई. जलजमाव से दक्षिणी क्षेत्र को छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम ने नाला निर्माण पर पिछले साल एक करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की है, लेकिन ठेकेदार की कारगुजारी से आज भी दक्षिणी शहर को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. नाला ऊंचा बनने से पानी की निकासी नहीं हो रही है, जिससे जलजमाव के कारण दिक्कतें बरकरार है.
BREAKING NEWS
बरसाती पानी में डूबी भोलानाथ व बौसी रेलवे पुल की सड़क
– गोराडीह का भागलपुर से और दक्षिणी शहर का उत्तरी शहर से संपर्क हो रहा भंग- वैकल्पिक मार्ग भी रहा जाम, पूरे दिन लोगों के लिए बना रहा परेशानी का सबब संवाददाता, भागलपुर रुक-रुक कर हो रही बारिश से भोलानाथ और बौंसी रेलवे पुल के नीचे की सड़क डूब गयी, जिससे गोराडीह का भागलपुर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement