27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जेइइ व चार मिस्त्री के भरोसे आपूर्ति लाइन

भागलपुर: दुर्गापूजा में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने का दावा तो किया गया है, लेकिन इसे कैसे दुरुस्त किया जाये इसको लेकर विद्युत कंपनी खुद संशय में है. विद्युत कंपनी के पास शहरी आपूर्ति लाइन को मेंटेन रखने के लिए इंजीनियर व बिजली मिस्त्रियों का टोटा है. शहरी क्षेत्र की आपूर्ति लाइन को मेंटेन रखने […]

भागलपुर: दुर्गापूजा में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने का दावा तो किया गया है, लेकिन इसे कैसे दुरुस्त किया जाये इसको लेकर विद्युत कंपनी खुद संशय में है. विद्युत कंपनी के पास शहरी आपूर्ति लाइन को मेंटेन रखने के लिए इंजीनियर व बिजली मिस्त्रियों का टोटा है. शहरी क्षेत्र की आपूर्ति लाइन को मेंटेन रखने के लिए केवल तीन जेइइ व चार बिजली मिस्त्री है. जबकि सृजित पद आठ है.

इसमें से कोई निलंबित है, तो कोई घूस लेते पकड़े गये हैं. यही नहीं, एक जेइइ ज्वाइन करने के बाद जो छुट्टी पर गये हैं वह अबतक लौटे नहीं है. माना जा रहा है कि छुट्टी पर गये जेइइ अब लौट कर नहीं आयेंगे क्योंकि उन्होंने विद्युत कंपनी छोड़ दी है. नाथनगर विद्युत सब डिवीजन में केवल चंपानगर प्रशाखा के जेइइ नंदलाल सिंह कार्यरत है. विश्वविद्यालय प्रशाखा की जेइइ नीलमणि कुमारी निलंबित हैं. नाथनगर प्रशाखा के जेइइ अनंत कुमार घूस लेते पकड़े गये हैं और हाल के कुछ समय पहले पदभार ग्रहण करने के साथ ही तातारपुर के जेइइ छुट्टी पर गये तो लौट कर नहीं आये.

इस तरह से केवल एक जेइइ श्री सिंह को उक्त तमाम प्रशाखाओं का भार सौंपा गया है. इसी तरह से तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के कोर्ट एरिया साउथ के जेइइ चंद्र प्रभा छुट्टी पर है और प्रभार मायागंज प्रशाखा के प्रभार में चल रहे जइइ अनंत कुमार घूस लेते पकड़े गये हैं. दोनों प्रशाखाओं का पद खाली है. कोर्ट एरिया नार्थ केजेइइ को दोनों प्रशाखाओं का प्रभार सौंपा गया है.

इस तरह से तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन में एक जेइइ के भरोसे शहर की बिजली आपूर्ति लाइन को दुरुस्त रखने का जिम्म्मेदारी मिली है. हालांकि नयाजाबाजर प्रशाखा के रश्मि रेखा कार्यरत है. जो खलीफाबाग, मशाकचक व नयाबाजार की आपूर्ति लाइन को मेंटेन कर रही है. किंतु तीन जेइइ के भरोसे शहर की आपूर्ति लाइन को मेंटेन रखना संभव नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें