कहलगांव. नगर पंचायत कहलगांव क्षेत्र में सात दिनों से पीएचइडी द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति बंद थी. कुलकुलिया इंटेकवेल का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. काली घाट स्थित अस्थायी इंटेकवेल के फाउंडेशन पर गंगा का जल स्तर बढ़ने से पानी आ जाने के कारण मोटर खोल ऊपर रख दिया गया है. शनिवार को कुलकुलिया इंटेकवेल स्थित जले ट्रांसफॉर्मर को बीडीसीपीएल कंपनी द्वारा बदले जाने व रविवार को इंटेकवेल में लाइन जोड़ा गया. पीएचइडी द्वारा सोमवार को दोनों पाली में पेयजल आपूर्ति की गयी. शहरी क्षेत्र के लोगों ने पानी की आपूर्ति होने से राहत की सांस ली. नगर पंचायत क्षेत्र के सप्लाई नल स्टैंडों पर पानी लेने के लिए खाली बरतन लेकर लोगों की भीड़ देखी गयी. अस्पताल: अनुमंडल अस्पताल में कई दवाइयों की कमीकहलगांव. कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में कुल 30 दवाइयों में कई दवाइयां महीनों व हफ्तों से नहीं है. अनुमंडल अस्पताल में आई ड्राप छह महीने से नहीं है. कफ सीरफ खत्म हुए महीनों हो गया है. एनटीबाइटिक दवाइयां पांच दिनों से खत्म है. एनटीबाइटिक की सिर्फ सूई उपलब्ध है. दर्द निवारक टेबलेट किसी भी प्रकार का उपलब्ध नहीं है. जोक की दवा एलवेंडाजोल कई महीनों से अस्पताल में नहीं है. दिनाय का महलम फुलकोनाजोल महीनों से अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. अस्पताल की साफ -सफाई होती है, लेकिन फिनाइल से पोछा नहीं लगता है. प्रसूति गृह का महिला शौचालय का दरवाजा हफ्तों से टूटा है. इस संदर्भ में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि दवाइयां की कमी है. तीन दिन पहले जिला से दवाइयों की मांग की गयी है. टूटे हुए दरवाजा का मरम्मत करवा लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
पीएचइडी सात दिनों पर जलापूर्ति शुरू
कहलगांव. नगर पंचायत कहलगांव क्षेत्र में सात दिनों से पीएचइडी द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति बंद थी. कुलकुलिया इंटेकवेल का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. काली घाट स्थित अस्थायी इंटेकवेल के फाउंडेशन पर गंगा का जल स्तर बढ़ने से पानी आ जाने के कारण मोटर खोल ऊपर रख दिया गया है. शनिवार को कुलकुलिया इंटेकवेल स्थित जले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement