24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच : लगी थी गोली किया चोट का इलाज, हुई मौत

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. असरगंज में गोली लगने से घायल श्रवण उर्फ गुलशन यादव को शनिवार देर रात इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल लाया. गोली गुलशन के कान के पीछे लगी थी, पर मौके पर तैनात चिकित्सक ने इलाज सिर में चोट लगने का […]

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. असरगंज में गोली लगने से घायल श्रवण उर्फ गुलशन यादव को शनिवार देर रात इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल लाया. गोली गुलशन के कान के पीछे लगी थी, पर मौके पर तैनात चिकित्सक ने इलाज सिर में चोट लगने का किया. इसी दौरान गुलशन की मौत हो गयी.
बीएचटी पर लिखी मारपीट में घायल होने की बात : शनिवार को गोराडीह मोहनपुर निवासी गुलशन यादव को उसके परिजनों ने जेएलएनएमसीएच में इलाज के लिए यह कह कर भरती कराया कि उसे गोली लगी है. आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अशोक कुमार सिंह ने गोली की जगह सिर में गंभीर चोट का इलाज शुरू कर दिया. परिजनों के अनुसार उन लोगों ने चिकित्सकों से कहा कि गुलशन को गोली लगी है और उसका बहुत खून बह चुका है. लेकिन चिकित्सक नहीं माने और गुलशन की मौत हो गयी. दूसरी ओर चिकित्सक का दावा है कि गुलशन के सिर में लगी चोट से खून का रिसाव हो रहा था और उसे बंद करने के लिए स्टिच करने के दौरान उसकी मौत हो गयी.
चिकित्सक ने बीएचटी पर भी लिख दिया कि मारपीट में घायल मरीज का इलाज चल रहा था और उसकी मौत हो गयी. दूसरी ओर रविवार को पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों को पता चला कि गुलशन के कान के पीछे गोली का एक सुराख था. सूत्रों के अनुसार गोली जबड़े से बाहर निकल गयी. सूत्रों के अनुसार गुलशन के सिर पर स्टिच का कोई निशान नहीं था, सिर्फ चेहरे पर होंठ के पास स्टिच का निशान था. चिकित्सक का दावा था कि वो स्टीच कर रहे थे, उसी दौरान मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि अगर गुलशन का इलाज ठीक से किया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी.
गलत रिपोर्ट के कारण नहीं हो रहा था पोस्टमार्टम
गुलशन की मौत के बाद परिजन शव लेकर इमरजेंसी के बाहर पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे थे. रविवार को दिन के डेढ़ बजे तक उनको अस्पताल प्रबंधन की ओर से पोस्टमार्टम कराने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, तब परिजनों को पता चला कि चिकित्सक ने बीएचटी पर गुलशन की मौत की वजह मारपीट लिखी है. इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद डॉ सोमेन चटर्जी को इसकी जानकारी दी. फिर डॉ अशोक कुमार सिंह से संपर्क किया गया, तब परिजनों को पोस्टमार्टम कराने का प्रमाण पत्र दिया गया.
कैसे हुई मौत कहना मुश्किल : डॉ अशोक कुमार सिंह
इस संबंध में डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रात ढाई बजे गुलशन को लेकर परिजन आये और कहने लगे कि उसे लाठी-डंडे से मारा गया है. कुछ और लोग भी आये थे, वे लोग कह रहे थे कि गोली लगी है. उन्होंने गुलशन को देखा तो हेड इंज्यूरी का केस लगा और सबसे पहले खून
रोकने के लिए उसके सिर के फटे हिस्से को स्टिच करने लगे. इस दौरान वह बहुत छटपटा रहा था. चार-पांच लोगों ने उसे पकड़ा तब स्टिच किया गया. लेकिन आधे घंटे के अंदर ही उसने दम तोड़ दिया. उनके अनुसार मौत कैसे हुई यह बताना मुश्किल है. इसकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें