Advertisement
गड़बड़ी पर आइजी के तेवर तल्ख एसपी से पुराने केस की सूची मांगी
बालू घाट हत्याकांड : पुलिस नहीं पहुंची ठोस नतीजे पर, अब तक एक ही गिरफ्तारी बालू प्रकरण को लेकर आइजी के तेवर तल्ख हैं. अमरपुर की घटना के बाद इस मामले पर आइजी की नजर है. बांका व भागलपुर के एसएसपी से बालू से जुड़े पुराने केस की सूची मांगी गयी है, ताकि आगे की […]
बालू घाट हत्याकांड : पुलिस नहीं पहुंची ठोस नतीजे पर, अब तक एक ही गिरफ्तारी
बालू प्रकरण को लेकर आइजी के तेवर तल्ख हैं. अमरपुर की घटना के बाद इस मामले पर आइजी की नजर है. बांका व भागलपुर के एसएसपी से बालू से जुड़े पुराने केस की सूची मांगी गयी है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. इधर, हत्याकांड में पुलिस अब तक एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर पायी है.
रविवार को एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस अब इस मामले के आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए कुर्की-जब्ती का प्रयास कर रही है. एसपी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.
एसपी व एसडीपीओ पहुंचे बालू घाट पुलिस पिकेट का भी लिया जायजा
भागलपुर/अमरपुर : थाना क्षेत्र के जैठोर के घोघा बियर के पास गुरुवार को हुई गोलीबारी में हत्या के नामजद सभी अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती की जायेगी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्राथमिक अभियुक्त जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
इसमें एक कठैल गांव के बाबू साहब को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है जबकि शेष बचे नामजद अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर इन अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती का प्रयास प्रारंभ कर दिया है. रविवार को जिले के पुलिस कप्तान डॉ सत्यप्रकाश, एसडीपीओ शशि शंकर प्रसाद ने घोघा बियर के पुलिस पिकेट का जायजा लिया. साथ ही कहा कि सभी नामजद अभियुक्तों के घर जल्द कुर्की जब्ती किया जायेगा.
बालू घाट पर बना पुलिस पिकेट
भागलपुर : प्रशासन अगर समय रहते सजग हो जाता तो जैठौर के घोघा बियर के पास गुरुवार की देर रात हत्या की वारदात नहीं होती. साथ ही बालू घाट पर मौजूद ट्रक ड्राइवर व खलासी को भी लूटने से बचाया जा सकता था. प्रभात खबर ने पहले से ही गोली बारी को लेकर खबर प्रकाशित कर अनहोनी की बात का संकेत दे दिया था. इसके बाद भी प्रशासन चैन की नींद सोता रहा. जब घटना घट गयी तो पुलिस हरकत में आयी. घोघा बियर के समीप एक पुलिस पिकेट की स्थापना की गयी है. उसी दिन से वहां पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
लेकिन अब भी कुछ कार्य शेष रह गया है. इतना कुछ होने के बाद भी स्थानीय पुलिस अब तक एक को छोड़ किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement