फोटो-सुरेन्द्र – प्री पीएचडी के छात्र राजेश के खिलाफ डीन की मनमानी का मामला- सांसद ने 15 जुलाई को प्रति कुलपति से बात करने का दिया आश्वासन भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 56वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने आये भागलपुर के सांसद बूलो मंडल का प्री- पीएचडी के दर्जनों छात्रों ने घेराव कर विश्वविद्यालय के खिलाफ नारे लगाये. हंगामा कर रहे पीएचडी के छात्रों ने सांसद से आपबीती सुना कर विश्वविद्यालय प्रशासन से इंसाफ दिलाने की गुहार लगायी. छात्रों ने कहा कि डीन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. छात्रों का नेतृत्व कर रहे सन्नी कुमार उर्फ हर्फा ने कहा कि मनोविज्ञान विषय में प्री-पीएचडी कर रहे छात्र राजेश कुमार की उत्तर पुस्तिका पर डीन ने लिख दी है कि कॉपी अच्छी नहीं है. सबौर कॉलेज में प्रोफेसर सच्चिदानंद चौधरी के भतीजा एकांत कुमार चौधरी की कॉपी पर लिख दिया बेटर देन राजेश. टॉपर को फेल और फेल को टॉपर बना दिया है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. छात्रों ने कहा कि डीन ने राजेश को यहां तक कह दिया कि आप जिस जाति से आते हो, पीएचडी करके क्या करोगे. तुम लोग पीएचडी कर लोगे, तो मजदूरी कौन करेगा. छात्रों ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में पूरी तरह जातिवाद का जहर फैल चुका है. छात्रों को शांत कराते हुए सांसद बूलो मंडल ने कहा कि मैं आप लोगों की बातों को 15 जुलाई को प्रति कुलपति के पास रखूंगा. घेराव के समय प्री पीएचडी के छात्र राजेश कुमार समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पीजी के छात्रों ने सांसद को घेरा
फोटो-सुरेन्द्र – प्री पीएचडी के छात्र राजेश के खिलाफ डीन की मनमानी का मामला- सांसद ने 15 जुलाई को प्रति कुलपति से बात करने का दिया आश्वासन भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 56वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने आये भागलपुर के सांसद बूलो मंडल का प्री- पीएचडी के दर्जनों छात्रों ने घेराव कर विश्वविद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement