28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

975 मतों से जदयू के मनोज यादव विजयी

– रालोसपा प्रत्याशी अभिषेक वर्मा को दी पटकनी, वर्मा को मिले 1978 वोट वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका से जदयू के उम्मीदवार मनोज यादव ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अभिषेक वर्मा को 975 वोट से पटकनी दिया […]

– रालोसपा प्रत्याशी अभिषेक वर्मा को दी पटकनी, वर्मा को मिले 1978 वोट वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका से जदयू के उम्मीदवार मनोज यादव ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अभिषेक वर्मा को 975 वोट से पटकनी दिया और लगातार दूसरी बार विधान परिषद में पहुंचे. सुबह आठ बजे शुरू हुई मतों की गिनती अपराह्न करीब दो बजे तक चलती रही. गिनती में कुल 5880 मत वैध पाये गये, जबकि 641 मतों को रद्द किया गया. कुल वैध मतों में प्रथम प्राथमिकता में जदयू प्रत्याशी मनोज यादव 2622 वोट लेकर सबसे आगे रहे. रालोसपा अभिषेक वर्मा को 1842 व सीपीआइ प्रत्याशी संजय कुमार को 1329 वोट मिले. किसी को भी कुल वैध मतों में से 50 प्रतिशत से एक अधिक वोट नहीं आने पर दूसरी वरीयता की क्रमवार गिनती शुरू की गयी. दूसरी वरीयता में जदयू प्रत्याशी को 331 व रालोसपा प्रत्याशी को 136 वोट प्राप्त हुए. इस प्रकार जदयू के श्री यादव कुल 2953 वोट लेकर विजयी घोषित हुए. विजयी प्रत्याशी की पांच प्राथमिकताएं 1. अधूरे कार्य को पूरा कराना 2. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को उसका पूरा हक दिलाना, ताकि वह फ्री होकर क्षेत्र में काम कर सकें और उन पर कोई दबाव न रहे 3. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को अपने काम में सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था कराना 4. सभी पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना 5. सभी जनप्रतिनिधियों की आवाज को उच्च सदन तक पहुंचाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें