27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी के हेड क्लर्क ने खुद को गोली से उड़ाया

जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चैनचक पुरैनी के शिवनंदन तिवारी उर्फ भैरो तिवारी के पुत्र एलआइसी के हेड क्लर्क रघुनंदन तिवारी उर्फ अमूल तिवारी (45) ने गुरुवार तड़के करीब चार बजे अपने आवास पर लाइसेंसी राइफल से खुद के सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. वह क्षेत्र में रघु तिवारी के नाम […]

जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चैनचक पुरैनी के शिवनंदन तिवारी उर्फ भैरो तिवारी के पुत्र एलआइसी के हेड क्लर्क रघुनंदन तिवारी उर्फ अमूल तिवारी (45) ने गुरुवार तड़के करीब चार बजे अपने आवास पर लाइसेंसी राइफल से खुद के सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. वह क्षेत्र में रघु तिवारी के नाम से प्रसिद्ध था.
कहा जाता है कि वह नशे का आदी था और दंबग प्रवृत्ति का था. वर्तमान में वह बांका मे भारतीय जीवन बीमा निगम में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत था. इससे पहले वह भागलपुर ब्रांच में ही कार्यरत था. कहा जाता है कि वह लंबे समय से वह अवसादग्रस्त था. लेकिन, उसके तनाव में रहने का कारण क्या था, पुलिस को अभी इसकी ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है.
घरवालों से भी नहीं करता था बात
घटना की सूचना पाकर डीएसपी विधि व्यवस्था राकेश कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष निलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूछताछ की. इसके बाद फोरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर जांच पड़ताल की. इस दौरान फोरेंसिक टीम को मौके से गोली के अगले भाग का टुकड़ा मिला. परिजनों ने भी पुलिस को सिर्फ इतना ही बताया कि रघु तिवारी करीब 15 दिनों से अवसादग्रस्त था. वह घर वालों से भी उतनी ही बातें करता था, जितनी उससे पूछी जाती थी.
बरामदे से आयी गोली चलने की आवाज
मृतक के पिता शिवनंदन तिवारी ने बताया कि बुधवार को उसका पुत्र रोज की तरह बांका स्थित अपने ऑफिस से घर लौट कर सो गया. शाम करीब सात बजे वह जगा और कुछ घरेलू काम करने के बाद खाना खाकर अपने कमरे में जा कर सो गया. इसके बाद घर के अन्य सदस्य भी खाना खाकर सोने चले गये. सुबह करीब चार बजे मूसलधार वर्षा हो रही थी.
उसी समय घर के बरामदे से गोली चलने की आवाज आयी. करीब पांच बजे घर के नौकर ने आ कर घरवालों को घटना के बारे में जानकारी दी. परिवार के लोग घर से बाहर निकले, तो देखा कि गोली लगने से रघु के सिर का एक हिस्सा क्षत विक्षत था और उसके इर्द-गिर्द फर्श पर खून व मांस का लोथड़ा बिखरा था. उसकी लाइसेंसी राइफल उसके हाथ में थी और उसी के सहारे उसका शरीर टिका था. जांच के बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम ने भी प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का ही मामला माना. पुलिस ने लाइसेंसी राइफल जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के पिता शिवनंदन तिवारी के बयान पर यूडी क ेस दर्ज कर लिया गया है. वैज्ञानिक पद्धति से घटना की जांच करायी जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
निलेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, जगदीशपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें