24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की बरबादी में नप भी आगे

दिन भर जलते रहते हैं स्ट्रीट लाइट व वेपर फोटो:7- दिन में जलता पोल पर लगा बिजली बल्ब प्रतिनिधि, अररियानागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर अररिया नगर परिषद के कुछ प्रयास वास्तव में बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाने वाले साबित हो रहे हंै. नप क्षेत्र में रोशनी के पर्याप्त इंतजाम के […]

दिन भर जलते रहते हैं स्ट्रीट लाइट व वेपर फोटो:7- दिन में जलता पोल पर लगा बिजली बल्ब प्रतिनिधि, अररियानागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर अररिया नगर परिषद के कुछ प्रयास वास्तव में बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाने वाले साबित हो रहे हंै. नप क्षेत्र में रोशनी के पर्याप्त इंतजाम के नाम पर चौक -चौराहों पर लगे बिजली के बल्ब, स्ट्रीट लाइट व वेपर लाइट के मामले में ऐसा स्पष्ट दिखता है. गौरतलब है कि नप प्रशासन ने क्षेत्र में रोशनी के पर्याप्त इंतजाम के लिए कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट व वेपर लगाये हैं. देखरेख के अभाव में ज्यादातर जगहों पर तो ये खराब पड़े हैं, लेकिन जिन जगहों पर ये चालू हालत में हैं. वहां ये अमूमन दिन में भी जलते रहते हैं. इससे विद्युत ऊर्जा का ह्रास तो होता ही है. इसके साथ ही सरकारी राजस्व की भी यह बड़े पैमान पर क्षति होती है. खास बात यह कि राजस्व क्षति के इन मामलों में आमतौर पर प्रशासन मौन बना रहता है. समस्या के समाधान के लिए न तो बिजली विभाग गंभीर दिखता है और ना ही इस दिशा में नप प्रशासन कोई सार्थक पहल करता है. ऐसे में सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने का यह मामला प्रशासनिक संवेदनहीनता को भी दिखाता है.कहते हैं सहायक अभियंतामामले में सहायक अभियंता अक्षय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस दिशा में नगर परिषद को निर्देश दिया गया है कि वे ऊर्जा क्षरण को रोकें. इस दिशा में एक बार फिर नप के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें