इससे शहर वासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ दो तरह की नीति नहीं अपनायी जाये. बिजली कटौती बंद करें, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा. उक्त बातें डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने शनिवार को बिजली कंपनी के पदाधिकारियों के साथ नगर निगम परिसर स्थित कार्यालय में बैठक करते हुए कही. डिप्टी मेयर ने बताया कि शहर के कई मुहल्ले में बांस के खंभा पर तार झूल रहे हैं. फ्रेंचाइजी एरिया में कम से कम 20 हजार पोलों की जरूरत है. शहर में 10 हजार पोलों की जरूरत है.
उर्दू बाजार, इशाकचक, बूढ़ानाथ, शिवपुरी कॉलोनी, नाथनगर, साहेबगंज, कंपनीबाग, वारसलीगंज, सराय आदि मुहल्ले में लो वोल्टेज की समस्या है. इसमें बिजली देखने के लिए मिलती है, काम कुछ नहीं होता. कंपनी द्वारा अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाने से ऐसी समस्या नहीं आयेगी.