21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला के दूसरे दिन मौसम की मिली जानकारी

प्रतिनिधि,भागलपुर. क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय में चल रही 23 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 के जिला स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों को मौसम की विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यशाला राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार, एससीइआरटी एवं बीसीएसटी बिहार के तत्वावधान में आयोजित की गयी है. कार्यशाला के दूसरे दिन […]

प्रतिनिधि,भागलपुर. क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय में चल रही 23 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 के जिला स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों को मौसम की विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यशाला राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार, एससीइआरटी एवं बीसीएसटी बिहार के तत्वावधान में आयोजित की गयी है. कार्यशाला के दूसरे दिन बुधवार को डॉ सुनील अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद डॉ एसएन पांडे ने मौसम व जलवायु से जुड़े विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी. सभी प्रतिभागियों को पांच वर्गों में बांट कर उनसे परियोजना प्रस्तुतीकरण कार्य कराया गया. साइंस फॉर सोसाइटी भागलपुर के अध्यक्ष डॉ तपन कुमार घोष ने अध्यक्षीय भाषण दिया. समापन भाषण संस्था के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता, मंच संचालन संजीव कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ हरिशंकर प्रसाद ने किया. जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन अगस्त के अंतिम सप्ताह में तथा राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नालंदा में और राष्ट्रीय स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन महाराष्ट्र में होना है. इसके लिए सांइस फॉर सोसाइटी की ओर से तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में डॉ पवन किशोर शरण, बीडी मिश्रा, दिलीप ठाकुर, मनीष कुमार, डॉ आरएन झा, आनंद कुमार घोष, अमन कुमार, परमानंद, अनिता कुमारी आदि ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें