24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49.61 लाख के घपले की तैयारी

भागलपुर: शहर में सफाई के नाम पर खेल और 25 लाख खर्च के बाद भी नालों की उड़ाही नहीं होने को लेकर चर्चा में आया निगम अब योजना शाखा को लेकर चर्चा में है. वार्ड 41, 48 व 49 में काम शुरू भी नहीं हुआ और योजना शाखा ने लिस्ट में कार्य की प्रगति का […]

भागलपुर: शहर में सफाई के नाम पर खेल और 25 लाख खर्च के बाद भी नालों की उड़ाही नहीं होने को लेकर चर्चा में आया निगम अब योजना शाखा को लेकर चर्चा में है. वार्ड 41, 48 व 49 में काम शुरू भी नहीं हुआ और योजना शाखा ने लिस्ट में कार्य की प्रगति का जिक्र कर दिया है.

बता दें कि मलिन बस्ती योजना के तहत निगम को विभिन्न वार्डो के उन इलाकों में नाला व सड़क का निर्माण करना है, जहां ये कभी बना ही नहीं. इसको लेकर वित्त वर्ष 2014-15 में ही योजना आयी थी. इसके लिए विभिन्न वार्डो में स्थल भी चयनित किया गया. नियमत: यह काम चार माह में पूरा हो जाना चाहिए था, पर वित्त वर्ष की समाप्ति के बाद भी कई काम अधूरा है. कई में अभी टेंडर के बाद की प्रक्रिया ही चल रही है. हद तो यह कि वार्ड 41, 48 व 49 में बिना काम किये ही काम शुरू हो जाने की बात कही जा रही है. दूसरी ओर अन्य वार्डो में भी स्थिति दुरुस्त नहीं है, पर वहां काम शुरू हो चुका है.

वार्ड 41, 48 व 49 में जो होना है
वार्ड 41 स्थित मिस्त्री टोला में नाला व सड़क का निर्माण 22 लाख 86 हजार से होना है. वार्ड 48 के इशाकचक पासी टोला में सड़क व नाला का निर्माण आठ लाख 35 हजार से होना है, जबकि वार्ड 49 में सिकंदरपुर हरिजन टोला में सड़क व नाला का निर्माण 18 लाख 40 हजार से होना है.
होता, तो क्या होता
सड़क व नाला बन जाने पर इन जगहों पर बारिश के दिनों में लोगों को पैदल चलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.
किसको करनी थी निगरानी
इस योजना की निगरानी निगम के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को करनी है.
योजना में घपला!
वित्त वर्ष 2014-15 बीत जाने के बाद भी इन वार्डो में काम नहीं होना और कागज पर काम के होने को दर्शाना योजना में बड़े घपले की ओर इशारा करता है. इसमें अधिकारियों की चुप्पी से भी उनके इस घपले में शामिल होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता.
सात दिन के अंदर काम शुरू हो, वरना सुरक्षित राशि करें जब्त : मेयर
मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल को निर्देश दिया गया है कि तीनों वार्ड में सात दिन के अंदर काम शुरू करायें. कार्य शुरू नहीं होने पर संवेदक की जमा राशि जब्त कर लें और उसे काली सूची में डालें.
ठेकेदार के साथ जाकर इशाकचक पासी टोला में नापी भी करवाया था, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ. इस हेराफेरी से वह दंग हैं.
रामाशीष मंडल, पार्षद, वार्ड 49
इलाके में मलिन बस्ती योजना मद से अभी तक कुछ नहीं हुआ. कई बार संवेदक को भी कहा, पर कोई नहीं सुनता.
संध्या गुप्ता, पार्षद, वार्ड 41
होली के समय संवेदक से बात हुई थी. होली के बाद काम करने की बात कही थी, लेकिन काम शुरू नहीं किया गया. मेयर व नगर आयुक्त काम जल्द शुरू करवायें.
दीपक कुमार साह
पार्षद, वार्ड 48

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें