24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नजारत शाखा में लगी आग कई पुराने दस्तावेज राख

भागलपुर: निर्वाचन कार्यालय की नजारत शाखा में रविवार रात नौ बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आगजनी की सूचना ट्रेजरी विभाग के गार्ड ने फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आधा घंटे में आग पर काबू पाया. आगजनी की सूचना के बाद गोपनीय प्रभारी व डीआरडीए के […]

भागलपुर: निर्वाचन कार्यालय की नजारत शाखा में रविवार रात नौ बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आगजनी की सूचना ट्रेजरी विभाग के गार्ड ने फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आधा घंटे में आग पर काबू पाया. आगजनी की सूचना के बाद गोपनीय प्रभारी व डीआरडीए के निदेशक राम ईश्वर, एडीएम हरिशंकर प्रसाद व उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार पहुंच गये. डीआरडी निदेशक ने बताया कि वर्ष 2006-07 के पुराने वोटर लिस्ट व आवेदन फॉर्म जले हैं.

आगजनी की सूचना तुरंत मिल गयी, इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि नजारत शाखा के बगल वाले कमरे में लाइन एक्सचेंज के बोर्ड में शार्ट सर्किट हो गया था, जिससे उस कमरे में आग लग गयी. कमरे में पुराने रिकार्ड ही रखे हुए थे. इसमें पुराने वोटर लिस्ट व आवेदकों के भरे जानेवाले फॉर्म का स्टॉक है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना जल्द मिलने व फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से आग नहीं फैल सकी.

कमरे में नहीं नजर आया फायर सिलिंडर : आगजनी वाले कमरे में फायर सिलिंडर नहीं नजर आया, जिससे तत्काल आग लगने की सूरत में बुझाने की कार्रवाई शुरू की जा सके. जबकि पुराने कागजात रखे कमरे में इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए. आगजनी की घटना अगर देर रात को होती तो निश्चित तौर पर निर्वाचन कार्यालय सहित पूरे ट्रेजरी के कमरे तक आग की लपट पहुंच जाती.
ट्रेजरी के रखे स्टांप में आग लगने की थी संभावना : नजारत शाखा में लगी आग के दौरान पड़ोस के ट्रेजरी वाले कमरे में आग फैलने की आशंका थी. ट्रेजरी वाले कमरे में बहुमूल्य राजस्व स्टांप रखे हुए हैं. मौके पर आये अफसरों ने ट्रेजरी वाले कमरे को भी खोल कर वहां फायर ब्रिगेड कर्मियों से जांच करायी.
पुरानी अगलगी की घटनाओं की याद ताजा : मौके पर आये अफसरों ने पुरानी अगलगी की घटनाओं के याद को ताजा किया. इसमें डीआरडीए सभागार, सेल टैक्स के कमरों में हुई अगलगी की घटना के बारे में अधिकारियों ने याद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें