27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर बोले, नहीं करेंगे काम

भागलपुर : दक्षिणी शहर के लोगों की परेशानी फिलहाल कम होनेवाली नहीं है. भोलानाथ पुल के नीचे शुक्रवार को मजदूरों ने काम करने से इनकार कर दिया. इससे सड़क निर्माण कार्य रुक गया है. यह स्थिति बारिश के कारण जलजमाव होने से बनी है. अब जब तक बारिश नहीं रुक जाती है और पानी की […]

भागलपुर : दक्षिणी शहर के लोगों की परेशानी फिलहाल कम होनेवाली नहीं है. भोलानाथ पुल के नीचे शुक्रवार को मजदूरों ने काम करने से इनकार कर दिया. इससे सड़क निर्माण कार्य रुक गया है. यह स्थिति बारिश के कारण जलजमाव होने से बनी है.
अब जब तक बारिश नहीं रुक जाती है और पानी की निकासी नहीं हो जाती, तब तक सड़क निर्माण बंद रहेगा. पथ निर्माण विभाग के अभियंता का कहना है कि जलजमाव बड़ी समस्या नहीं है. पंप सेट के जरिये पानी की निकासी कर काम कराया जा सकता है. केवल बारिश थमने का इंतजार है. सबसे ज्यादा परेशानी इस ओर से गुजरने वालों से हो रही है. अगर लोग थोड़ा धैर्य रखें, तो पीसीसी ढालने में सप्ताह भर भी नहीं लगेगा.फिलहाल, जब तक बारिश नहीं थम जाती है, तब तक सड़क निर्माण की गुंजाइश नहीं है. अगर सड़क निर्माण का कार्य होता है, तो भी आवागमन में कम से कम 20 लगेंगे.
उपलब्ध नहीं कराया पुलिस बल : सड़क निर्माण कार्य के दौरान आवागमन पर रोक लगाने के लिए पुलिस बल की मांग पथ निर्माण विभाग ने सदर अनुमंडलाधिकारी कुमार अनुज से की थी.
लेकिन एसडीओ ने पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया है. शुक्रवार को फिर से सहायक अभियंता ने कार्यपालक अभियंता से कहा है कि पुलिस बलों की तैनाती के लिए सदर अनुमंडलाधिकारी से बात की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें