//त्रिपुरारि//
भागलपुर: नीतीश कुमार को दिल्ली की गद्दी पर बिठाने से ही देश का भला हो सकता है. वे ही देश को संवार सकते हैं. कांग्रेस ने गरीबों की तकदीर बदलने की बात कही, पर ऐसा हो नहीं पाया. उक्त बातें राज्य के सूचना व प्रसारण मंत्री वृष्णि पटेल ने कही. वे शनिवार को टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह वही बिहार है, जहां के नालंदा विश्वविद्यालय ने पूरे विश्व में ज्ञान की गंगा बहायी थी. यह वही बिहार है जहां 1400 किलोमीटर दूर से चल कर महात्मा गांधी ने बिहार की धरती से जंगे आजादी की लड़ाई की शुरुआत की थी. बिहार के 40 सीटों पर जदयू कब्जा करे तभी हमलोग समङोंगे कि एकजुट हैं और देश की तकदीर बदलने में कामयाब हो सकते हैं.
विश्वासघाती तो भाजपा है
ग्रामीण विकास मंत्री डॉ भीम सिंह ने कहा कि विश्वासघाती तो भाजपा है, पर वह जदयू को ऐसा कह रही है. चुनाव के दौरान सुशील मोदी, शाहनवाज हुसैन व अश्विनी चौबे नरेंद्र मोदी का पोस्टर लेकर वोट मांगने नहीं गये थे. उस वक्त नीतीश और शरद यादव का ही फोटो लेकर वोट मांग रहे थे.
उद्योग मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि बीजेपी की सीट पर जदयू को मजबूत होना पड़ेगा. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियाबी ने कहा कि भाजपा को अब तक दो ही मुसलमान नेता मिले हैं. उन्होंने कहा कि, शाहनवाज जी ने नकाब, बुरका का कारखाना खोल लिया है. वे किसे धोखा दे रहे हैं.
सम्मेलन को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कहकशां परवीन, विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया.
इससे पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन सूचना व प्रसारण मंत्री वृष्णि पटेल, ग्रामीण विकास मंत्री डॉ भीम सिंह, उद्योग मंत्री गौतम सिंह व स्थानीय जदयू नेताओं ने किया. इस दौरान सुल्तानगंज के विधायक सुबोध राय, गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल, नाथनगर के विधायक अजय मंडल, प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह, जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुरुचरण गुप्ता, मेयर दीपक भुवानियां आदि मौजूद थे.
=========================================