21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्णाभूषण लूटकांड के खुलासे का दावा

भागलपुर: पुलिस ने स्वर्णिका ज्वेलर्स के कर्मचारी से 46 लाख के स्वर्णाभूषण लूटकांड मामले के खुलासे का दावा किया है. हालांकि अब तक लूटे हुए सोने की बरामदगी नहीं हो पायी है. कोतवाली थाना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि इस पूरे कांड का मास्टर माइंड भीखनपुर […]

भागलपुर: पुलिस ने स्वर्णिका ज्वेलर्स के कर्मचारी से 46 लाख के स्वर्णाभूषण लूटकांड मामले के खुलासे का दावा किया है. हालांकि अब तक लूटे हुए सोने की बरामदगी नहीं हो पायी है. कोतवाली थाना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि इस पूरे कांड का मास्टर माइंड भीखनपुर गुमटी तीन निवासी पंकज कुमार सोनी है. उसी ने लूटे गये सोना को रिसीव किया था. वारदात को अंजाम देने में संतोष झा उर्फ बाबा (बांका अमरपुर), स्वर्णिका ज्वेलर्स कर्मी मिंटू साह का पुत्र राजन साह, कारू साह और नूरपुर, नाथनगर निवासी अजय साह भी शामिल था. पुलिस घटना के दिन आरोपियों के संपर्क में रहे लोगों को 2भी तलाश रही है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल टावर लोकेशन और मोबाइल नंबरों पर हुई बातचीत के आधार पर आरोपियों का पता चला है.

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी पंकज सोनी के साथ संतोष झा उर्फ बाबा भी घटना के समय मौके पर मौजूद था. चश्मदीद पड़ोसी दुकानदार सुजीत कुमार ने भी लूट के कुछ देर पूर्व पंकज व संतोष को पल्सर बाइक पर देखा था. पंकज का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है.

सिटी डीएसपी ने बताया कि पुलिस को घटना के एक चश्मदीद ने एक नंबर 9263257033 दिया जो संतोष उर्फ बाबा का था. इस नंबर को ट्रैक करने पर पता चला कि घटना की सुबह 19 सितंबर को पहली बार चार बज कर 19 मिनट 24 सेंकेंड पर बातचीत हुई है.

इसके बाद इस नंबर पर दूसरी बार पांच बज कर दो मिनट छियालिस सेंकेंड पर बात हुई है. इसके बाद इस मोबाइल से तीन चार नंबर से बात हुई है. जब इस नंबर को ट्रैक किया गया तो एक नंबर 8540021075 से बातचीत करने का ब्योरा मिला. इस नंबर की जांच के लिए पुलिस को बांका भेजा गया, तो अमरपुर थाना से पता चला कि यह मोबाइल नंबर संतोष झा उर्फ बाबा का है. इसके बाद दोनों नंबर को ट्रेस किया गया तो पता चला कि इस नंबर से 9507031445 और 8603484557 से बातचीत हुई है.

पता किया गया तो यह नंबर नाथनगर नूरपुर के अजय साह का निकला. इसमें 9507031445 वाला नंबर फेक आइडी से लिया गया था. इन चारों नंबरों पर आपस में हुई बातचीत की जांच में पता चला कि घटना के समय ठीक सात बजे पंकज सोनी के मोबाइल नंबर 8121114741 पर सबसे लंबी बातचीत हुई है. इस नंबर के बारे में स्वर्णिका ज्वेलर्स के कर्मचारी मिंटू साह ने बताया था. उन्होंने बताया था कि इस नंबर से राजन साह ने बातचीत की है. राजन साह मेरा बेटा है. वह हैदराबाद में रहता है. डीएसपी ने बताया कि मिंटू साह की पहले सोना-चांदी की दुकान थी. दुकान ठीक नहीं चलने के कारण उस पर चार पांच लाख का कर्ज हो गया था. घटना के तीन-चार दिन पहले मिंटू साह के पास एक व्यवसायी कोलकाता से आया था जो अपना पैसा मांग रहा था. इसे लेकर लड़ाई झगड़ा भी हुआ था.

यह झगड़ा पंकज ने छुड़ाया था. इस मामले को लेकर मिंटू ने व्यवसायी को कहा था कि वह कर्ज का पैसा वापस कर देगा. सोना पट्टी में पंकज सोनी के मामा या चाचा की दुकान है. पंकज ने राजन साह को दुकान में कारीगर के रूप में रखवाया था. इसी से राजन और पंकज सोनी की जान-पहचान हुई थी और दोस्ती थी. घटना स्थल पर भी लोगों ने बताया था कि घटना के बाद स्टाफ पिंटू साह ने कोई विरोध नहीं किया था. घटना के समय राजन से पंकज ने चार सौ सेंकेड बातचीत की थी. यदि पंकज सोनी घटना स्थल पर नहीं था तो उसकी राजन से चार सौ सेंकेड क्या बात हुई. घटना से संबंधित एक और मोबाइल टावर का लोकेशन पाया गया है. यह लोकेशन स्टेशन का है, जहां पंकज ने इंतजार किया. उसके बाद टावर लोकेशन के अनुसार वह मुंदीचक चला गया. एक मोबाइल और ट्रेस हुआ है, जो बेगूसराय का है. एक नंबर अजय साह का. दूसरा गलत नाम से बनाया गया है. संतोष ने भी एक नंबर गलत नाम पता से लिया था.

पंकज सोनी ने मोबाइल से बातचीत के बारे में पूछने पर बताया कि संतोष ने अपने चाचा की जमीन दिखाने के लिए बुलाया था. फिर उसने बताया कि संतोष ने चांदी लेने के लिए बुलाया था. संतोष की दोस्ती गौतम दुबे से थी. संतोष ने ही गौतम दुबे को पंकज सोनी से मिलाया था.

पुलिस के अनुसार मोबाइल लोकेशन का पूरा पता लगाने पर पता चला कि एक बार कारू साह से बातचीत हुई है. रहमान मियां ने जो मोबाइल नंबर दिया था.वह गलत निकल गया. जब दूसरा नंबर दिया और उसे ट्रेस किया तो पता चला कि वह पंकज सोनी का नंबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें