फोटोप्रतिनिधि, सन्हौला प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय, श्रीचक वर्षा के पानी से जलमग्न हो गया है. इस कारण विद्यालय में पठन-पाठन और मध्याह्न भोजन पिछले दो दिनों से बंद है. मंगलवार व बुधवार को हुई बारिश के बाद विद्यालय के कार्यालय और कक्षा में पानी जमा हो गया है. इससे मध्याह्न भोजन का चावल व जलावन भीग कर बरबाद हो गया है. हाल में श्रीचक गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ है. सड़क बनने के बाद से वर्षा का पानी विद्यालय में ही घुस जाता है. बुधवार को भी स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पायी. मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से छात्रों ने हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पीसीसी सड़क के निर्माण में ठेकेदार द्वारा काफी अनियमितता बरती गयी है. सड़क का ढलान विद्यालय के मुख्य गेट पर कर दिया गया है. इसलिए सड़क का पानी विद्यालय में प्रवेश करता है. विद्यालय प्रभारी ने इसकी लिखित सूचना बीडीओ, शिक्षा पदाधिकारी व थानाध्यक्ष की दी है. कहते हैं प्रभारीविद्यालय के प्रभारी विजय कुमार राम ने बताया कि विद्यालय में पानी घूसने से मध्याह्न भोजन का दो बोरा चावल, जलावन भीग कर बरबाद हो गया है. सड़क का ढाल विद्यालय गेट के पास कर दिया गया है, जिससे गांव का सारा पानी विद्यालय के सभी वर्ग एवं कार्यालय में घुस जाता है. इस कारण पठन-पाठन पूर्णत: बंद है. कहते हैं बीइओ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विष्णुदेव राय ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है.
BREAKING NEWS
प्राथमिक विद्यालय, श्रीचक जलमग्न, पढ़ाई बंद
फोटोप्रतिनिधि, सन्हौला प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय, श्रीचक वर्षा के पानी से जलमग्न हो गया है. इस कारण विद्यालय में पठन-पाठन और मध्याह्न भोजन पिछले दो दिनों से बंद है. मंगलवार व बुधवार को हुई बारिश के बाद विद्यालय के कार्यालय और कक्षा में पानी जमा हो गया है. इससे मध्याह्न भोजन का चावल व जलावन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement