कौशल को 84 तो अनुप को मिले 81 प्रतिशत अंकप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयपशुपालन कॉलोनी स्थित एनडीएसएस कोचिंग सेंटर के शत प्रतिशत छात्रों को मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में सफलता मिली है. कोचिंग के छात्र अनुप कुमार को सर्वाधिक 405 अंक मिले हैं. विश्वरत्न ने 385 अंक प्राप्त किया है. जबकि साइंटिस्ट को 351, प्रशांत कुमार को 322, मनदीप कुमार के 325, मो सद्दाम को 323, भीम कुमार को 315, राजेश कुमार को 360, जाकिर हुसैन को 327, नीतीश कुमार को 366, मो फरहान को 336, अमित कुमार को 310, स्मृति कुमारी को 330, नाजिया परवीन को 310, आनंद कुमार को 361, विपीन कुमार को 348, घुरन कुमार को 331, सूर्य मणि 341 अंक ला प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुआ है. कोचिंग के निदेशक अभिषेक आनंद ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते आगे भी कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है. दूसरी ओर वार्ड नंबर 12 के गौतम नगर स्थित प्रीमियर कोचिंग सेंटर के 90 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को प्रथम श्रेणी में सफलता मिली है. कौशल कुमार को 421, राजेश कुमार को 416, आशुतोष कुमार को 404 अंक मिले हैं. संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार मुखिया ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की है. फोटो- मैट्रिक 15- प्रशांत कुमारफोटो- मैट्रिक 16- रंजेश कुमारफोटो- मैट्रिक 17- आनंद कुमारफोटो- मैट्रिक 18- विश्वरत्न कुमारफोटो- मैट्रिक 19- साइंटिस्ट
BREAKING NEWS
एनडीएसएस के शत प्रतिशत बच्चे मैट्रिक में हुए सफल
कौशल को 84 तो अनुप को मिले 81 प्रतिशत अंकप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयपशुपालन कॉलोनी स्थित एनडीएसएस कोचिंग सेंटर के शत प्रतिशत छात्रों को मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में सफलता मिली है. कोचिंग के छात्र अनुप कुमार को सर्वाधिक 405 अंक मिले हैं. विश्वरत्न ने 385 अंक प्राप्त किया है. जबकि साइंटिस्ट को 351, प्रशांत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement