– बांका के संगठित अपराध में शामिल हैं संदिग्ध मोबाइल के नंबर- मोबाइल कंपनी से मांगा संदिग्ध नंबरों का ब्योरा- कुछ नंबर राज्य से बाहर से हुए हैं जारीसंवाददाता, भागलपुर बांका जिले में हो रहे संगठित अपराध में पांच नंबरों की जांच की अनुमति एसपी ने जोनल आइजी से मांगी है. इस संबंध में एसपी ने आइजी को पत्र लिख कर संदिग्ध नंबरों की सूची उपलब्ध करायी है. संबंधित मोबाइल नंबरों के सेवा प्रदाता कंपनी से उक्त नंबरों के बारे में विस्तृत ब्योरा मांगा गया है. इन मोबाइल नंबरों का उपयोग बांका जिले में हो रहे संगठित अपराध में हो रहा है. क्राइम कंट्रोल और अपराधियों की धर-पकड़ और उनकी गतिविधियों की टोह लेने के लिए पुलिस उन नंबरों की जांच कर रही है. पांच में कुछ नंबर राज्य के बाहर के हैं, लेकिन उन नंबरों का उपयोग बिहार में रोमिंग में हो रहा है. नक्सल प्रभावित जिला है बांकाबांका जिला नक्सल प्रभावित है. यहां नक्सलियों की गतिविधियां भी बढ़ी है. माना जा रहा है कि संदिग्ध नंबरों का नक्सली से भी जुड़ाव है. बांका जिले की सीमा झारखंड के देवघर, दुमका और गोड्डा जिले से भी लगी है. इन कारण अपराधी और नक्सली आसानी से यहां घुसपैठ करते हैं. इन मोबाइल नंबरों की पुलिस ने की जांच84078900979931496240954634014795349464277762096882
BREAKING NEWS
पांच संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच की मांगी अनुमति
– बांका के संगठित अपराध में शामिल हैं संदिग्ध मोबाइल के नंबर- मोबाइल कंपनी से मांगा संदिग्ध नंबरों का ब्योरा- कुछ नंबर राज्य से बाहर से हुए हैं जारीसंवाददाता, भागलपुर बांका जिले में हो रहे संगठित अपराध में पांच नंबरों की जांच की अनुमति एसपी ने जोनल आइजी से मांगी है. इस संबंध में एसपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement