– भागलपुर शहर व आसपास के पांच जिलों की 12 सौ लड़कियों ने लगाया आसन-युवाओं में पूर्णिया, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई व बांका की थीं लड़कियां – 18 कॉलेजों के करीब 250 छात्र-छात्राओं ने किया योग का प्रदर्शनफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरपूर्वी बिहार व कोसी के यंगस्टर ने भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गजब का उत्साह दिखाया. कहीं ओम की ध्वनि गूंज रही थी, तो कहीं सूर्य को नमस्कार किया जा रहा था. कहीं लोग अनुलोम-विलोम कर रहे थे, तो कहीं विभिन्न प्रकार के आसन लगाये हुए थे. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, विवि स्टेडियम, सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम, सीएमएस हाइस्कूल, भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशाल सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए. भागलपुर में पूर्णिया, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई व बांका की 12 सौ एनसीसी गर्ल्स कैडेटों ने भाग लिया. भागलपुर विश्वविद्यालय में 18 कॉलेजों के लगभग 250 विद्यार्थियों ने अनुलोम-विलोम, कपाल भाति आदि योग किये. सुबह चार बजे से ही विवि होस्टल व एसएम कॉलेज होस्टल में ठहरे छात्र-छात्राएं मैदानों में पहुंचने लगे थे. ट्रैक शूट पहने शहर की सड़कों पर चल रहे युवाओं से शहर उत्साहित नजर आ रहा था. योग में युवाओं की जबरदस्त भागीदारी को बुजुर्गों ने आनेवाले समय के लिए सुखद संकेत बताया. छात्र-छात्राओं के जो आंकड़े प्राप्त हुएटू गर्ल्स बिहार बटालियन 1200फोर बिहार बटालियन एनसीसी 1000राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज 200भारत स्काउट एंड गाइड 200तिलकामांझी भागलपुर विवि 250
योग में शामिल हुए 10 हजार से अधिक नौजवान
– भागलपुर शहर व आसपास के पांच जिलों की 12 सौ लड़कियों ने लगाया आसन-युवाओं में पूर्णिया, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई व बांका की थीं लड़कियां – 18 कॉलेजों के करीब 250 छात्र-छात्राओं ने किया योग का प्रदर्शनफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरपूर्वी बिहार व कोसी के यंगस्टर ने भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गजब का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement