घटना को लेकर गुस्साये गौराचक्की गांव के लोग भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने टायर जला कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर हबीबपुर कजरैली, मधुसूदनपुर, बबरगंज, जगदीशपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. जगदीशपुर के बीडीओ ने मुआवजे के तौर पर परिजनों को 20 हजार रुपये और स्थानीय मुखिया तीन हजार रुपये देने की घोषणा के बाद लोगों ने जाम हटाया. ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे भागलपुर की ओर से नीरज अपनी पत्नी पूजा देवी के साथ भागलपुर से घर गौराचक्की आ रहा था. बोलेरो गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी.
घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. नाथनगर जिला परिषद सदस्य पिंकी देवी ने बताया कि इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है. पुलिस वाले तेज रफ्तार चलाने वाली गाड़ी चालक पर लगाम लगाने की बजाय उन्हें छोड़ देते हैं. बार -बार इस तरह की घटना से यहां के लोग काफी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग पर ब्रेकर दिया जायेगा. इधर, हबीबपुर थाना के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बोलेरो गाड़ी का पता लगाया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जायेगा.