24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ उपवास

ध्यानार्थ : मुंगेर के लिए जरूरीफोटो : मनोज-26वरीय संवाददाता, भागलपुरजेआरएस कॉलेज, मुंगेर के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ राष्ट्रीय छात्र युवा संघर्ष मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एक दिवसीय उपवास किया. प्रभारी प्राचार्य पर दो महाविद्यालय में पदस्थापन, वृक्षों की अवैध कटाई करने, राशि का गबन करने, गलत पत्राचार करने का […]

ध्यानार्थ : मुंगेर के लिए जरूरीफोटो : मनोज-26वरीय संवाददाता, भागलपुरजेआरएस कॉलेज, मुंगेर के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ राष्ट्रीय छात्र युवा संघर्ष मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एक दिवसीय उपवास किया. प्रभारी प्राचार्य पर दो महाविद्यालय में पदस्थापन, वृक्षों की अवैध कटाई करने, राशि का गबन करने, गलत पत्राचार करने का आरोप लगाया. विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि बार-बार उक्त मामले से अवगत कराने के बावजूद विवि प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय प्रभारी प्राचार्य का संरक्षण कर रहा है, इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मंच के प्रदेश उप संयोजक मो इमरान ने कहा कि यह आंदोलन जारी रहेगा. छात्र संगठनों से छात्र हित में संघर्ष में साथ देने की अपील की. पटना में भी धरना व उपवास और हाइकोर्ट में मुकदमा करने की चेतावनी दी. मौके पर विक्की कुमार, मो जुनैद, शुभम कुमार, अमरदीप, सतीश कुमार, सोनू कुमार, उज्ज्वल कुमार, रहबर फैजी, इजाज कुरैशी, राहुल कुमार, रिंटू कुमार, शिवजी नयन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें