फोटो- मनोज नरगा में महेंद्र मेडिकल के मालिक के घर लाखों की चोरी -एक लाख से ज्यादा नकद, जेवरात, बैंक पासबुक व सर्टिफिकेट ले गये चोर प्रतिनिधि, नाथनगर नरगा चौक स्थित महेंद्र मेडिकल के मालिक महेंद्र प्रसाद सिन्हा के घर से बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों की चोरी कर ली. श्री सिन्हा अपने परिजनों के साथ पुराने घर की मरम्मत के लिए दोगच्छी गांव गये थे. इसका चोरों का फायदा उठाया. श्री सिन्हा ने मामले को लेकर नाथनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.महेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि गरमी छुट्टी में मेरी पत्नी बच्चे के साथ पुराना निवास दोगच्छी गांव स्थित घर गयी थी. मैं दिन भर अपनी मेडिकल दुकान पर रहता था और रात को दोगच्छी चला जाता था. बुधवार की रात भी हमलोग दोगच्छी में थे. चोर दुकान के आगे लगा रेलिंग फांद कर दो मंजिले पर चढ़ गये और वहां से सीढ़ी होकर घर में घुसे. चोरों ने दोनों कमरे का ताला तोड़ कर सवा लाख नकद, एलसीडी टीवी, सोने का लॉकेट, सोने का चार बटन, दो अंगूठी, चांदी का पनबट्टा, मठिया, सोने का मांगटीका, पायल, मैट्रिक का सर्टिफिकेट और स्टेट बैंक की पासबुक चोरी कर ली. मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि नरगा चौक पर लगातार दुकानों में चोरी हो रही है, लेकिन आज तक पुलिस किसी को नहीं पकड़ पायी है. इस इलाके में बड़ी संख्या में कोरेक्स, गांजा व शराब का सेवन करनेवाले संदिग्ध युवक देर रात तक बेरोक टोक घूमते हैं. इन युवकों को स्थानीय कुछ निमुछिये लड़कों का संरक्षण प्राप्त है. अगर पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन करे तो मामले का खुलासा हो सकता है.
BREAKING NEWS
घर का ताला तोड़ नकदी जेवरात ले गये चोर
फोटो- मनोज नरगा में महेंद्र मेडिकल के मालिक के घर लाखों की चोरी -एक लाख से ज्यादा नकद, जेवरात, बैंक पासबुक व सर्टिफिकेट ले गये चोर प्रतिनिधि, नाथनगर नरगा चौक स्थित महेंद्र मेडिकल के मालिक महेंद्र प्रसाद सिन्हा के घर से बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों की चोरी कर ली. श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement