कहलगांव. कहलगांव प्रखंड सिया पंचायत के सैतपुर बाजित बरेनी गांव के दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने बासगीत परचा व दखल कब्जा दिलाने के लिए अंचल कार्यालय का घेराव किया. सैतपुर बाजित गांव में 102 भूमिहीनों के बीच 2012 में अंचल से रजिस्ट्री केबाला द्वारा बसोवास के लिए तीन डिसमिल जमीन का आवंटन किया गया था. 24 लोगों को अब तक बासगीत का परचा प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे दखल-कब्जा प्राप्त नहीं हो रहा है. बाकी लोगों को जमीन का प्लॉट मिला है, तो परचा प्राप्त नहीं हुआ है. महिलाओं का आरोप था कि जमीन का पैमाइश कर सीमांकन नहीं होने से प्लॉट उलट-पुलट हो गया है, जिससे वे अपने नाम से प्राप्त जमीन पर मकान नहीं बना पा रहे हैं. सभी ने अंचलाधिकारी राजामोहन सिंह से मिल कर अंचल अमीन से पैमाइश व सीमांकन कर जमीन पर कब्जा दिलाने व 24 लोगों को बसोवास परचा दिलाने की मांग की. अंचलाधिकारी ने आवेदन देने व जांच कर सीमांकन कराने की बात कही. प्रदर्शन में रीना देवी, पुसा देवी, सुरेश राय, भूपेंद्र राय, साजो देवी, सकुनी देवी, बिजली देवी, कल्पना देवी, रूपा देवी, किरण देवी, कमली देवी, मंती देवी, इनरा देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी.
BREAKING NEWS
दलित महिलाओं ने अंचल कार्यालय घेरा
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड सिया पंचायत के सैतपुर बाजित बरेनी गांव के दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने बासगीत परचा व दखल कब्जा दिलाने के लिए अंचल कार्यालय का घेराव किया. सैतपुर बाजित गांव में 102 भूमिहीनों के बीच 2012 में अंचल से रजिस्ट्री केबाला द्वारा बसोवास के लिए तीन डिसमिल जमीन का आवंटन किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement