इधर, अब बिहार-झारखंड की सीमा पर नियमित मीटिंग को लेकर भी सहमति बनायी गयी है. ताकि एक राज्य से दूसरे राज्य में हाथी के प्रवेश करने पर एहतियातन क्या किया जाये. इन सब चीजों को लेकर वन विभाग तैयारी कर रहा है. दूसरी ओर बांकुड़ा की टीम भी आ गयी है. उसे बांका जिला के कटोरिया में कैंप करने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
हाथी का नेचर पता करने जंगल में घूम रहे शूटर व अधिकारी
भागलपुर: पिछले तीन दिनों से लगातार हाथी के उत्पात को रोकने व जान-माल की सुरक्षा के लिए वन विभाग के अधिकारी व शूटर जंगलों की खाक छान रहे हैं. रविवार की दोपहर ढ़ाई बजे दिल्ली से गन लेकर तीन सदस्यों की टीम भी भागलपुर आ गयी. इसके बाद सबौर, इब्राहिमपुर, कहलगांव से लेकर महगामा व […]
भागलपुर: पिछले तीन दिनों से लगातार हाथी के उत्पात को रोकने व जान-माल की सुरक्षा के लिए वन विभाग के अधिकारी व शूटर जंगलों की खाक छान रहे हैं. रविवार की दोपहर ढ़ाई बजे दिल्ली से गन लेकर तीन सदस्यों की टीम भी भागलपुर आ गयी. इसके बाद सबौर, इब्राहिमपुर, कहलगांव से लेकर महगामा व ललमटिया पहाड़ तक वन विभाग के अधिकारियों ने शूटर के साथ हाथी के पांव के निशान के आधार पर अवलोकन किया कि वह किस स्थान पर है.
हाथियों की निगरानी कराएं व घुसने पर करें अलर्ट
मुख्य वन्य प्राणी प्रतिपालक एसएस चौधरी ने बताया कि दोनों राज्यों की बॉर्डर मीटिंग नियमित हो, इसकी तैयारी की जा रही है. इसके लिए वरीय अधिकारियों से भी बात की गयी है. दुमका के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक से भी कहा गया है कि वे वन कर्मियों के माध्यम से नियमित ऐसे हाथियों की निगरानी कराएं और बिहार की सीमा में घुसने पर अलर्ट करें. ताकि बिहार के अधिकारी उन गांवों को अलर्ट कर सके और जान-माल की क्षति कम से कम हो.
हाथी के लिए एक गोली काफी
शूटर नवाब शपथ अली खां ने बताया कि हमने हाथी के पांव के निशान देखे हैं और उसकी तसवीर भी हमने मोबाइल में ली है. हाथी का नेचर पता कर रहे हैं कि वह किस तरह से बिहार आया और कैसे वापस झारखंड गया. वह अपने झुंड में मिला या नहीं इसका पता भी स्थानीय लोगों से किया जा रहा है. हाथी को मारने वाला गन और उसकी गोली अमेरिका से खरीद कर मंगाया गया है. एक गोली की कीमत 530 रुपये है. शूटर के मुताबिक इसकी एक गोली हाथी को मारने में सक्षम है. उन्होंने बताया कि हाथी के ब्रेन में जब गोली लगती है तो वह पहले मरता है, इसके बाद जमीन पर गिरता है. इस दौरान उसके शरीर में छटपटाहट नहीं होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement