पहले भी वह ऐसी धमकी दे चुका था. छह जून की रात शाहिद अपने कुछ दोस्तों के साथ मौसेरी बहन के घर पहुंच गया. शाहिद के हाथ में धारदार छुरा था. दोस्तों के साथ शाहिद घर पर गाली-गलौज करने लगा और मौसेरी बहन को जबरन शादी के लिए उठाने का प्रयास किया. छात्र की मां ने विरोध किया, तो शाहिद ने उस पर छुरा चला दिया. शाहिद ने कहा कि शादी कबूल करो, नहीं तो सभी का जान मार देंगे. हो-हल्ला पर मुहल्ले के लोग जुट गये. इस बीच उसके दोस्त भाग गये, लेकिन पुलिस ने शाहिद को छुरा के साथ गिरफ्तार कर लिया. मौसी के मुताबिक शाहिद आपराधिक प्रवृत्ति का है.
Advertisement
मौसेरी बहन को कहा, बनो मेरी पत्नी इनकार पर चमकाया छुरा, पकड़ाया
भागलपुर: मौसरी बहन ने शादी से इनकार कर दिया, तो सनकी भाई ने मौसेरी बहन, मौसी और मौसा को मारने की नीयत से छुरा चला दिया. छुरेबाजी में मौसी बाल-बाल बच गयी. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक-खरादी टोला की है.पुलिस ने सनकी युवक को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाया युवक शाहिद […]
भागलपुर: मौसरी बहन ने शादी से इनकार कर दिया, तो सनकी भाई ने मौसेरी बहन, मौसी और मौसा को मारने की नीयत से छुरा चला दिया. छुरेबाजी में मौसी बाल-बाल बच गयी. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक-खरादी टोला की है.पुलिस ने सनकी युवक को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाया युवक शाहिद शाहजंगी हबीबपुर का रहनेवाला है.
पीड़ित मौसरी बहन ने मोजाहिदपुर थाने में शाहिद व उसके दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता अपने माता-पिता के साथ दिल्ली के जहांगीरपुरी में रहती है और वहीं 12वीं में पढ़ती है. गरमी की छुट्टी में छात्र अपने पैतृक घर आयी हुई थी. उसने बताया कि पांच जून को सुबह शाहिद का तीन-चार बार फोन आया. हर बार शाहिद मुझसे शादी करने की बात कह रहा था. उसने धमकी दी कि अगर मैंने शादी नहीं की, तो वह मेरे दोनों भाई का जान मार देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement