-पियाराम के जंगली क्षेत्र में पहुंचा टस्कर हाथी-दुमका के मसलिया से बुलाया गया है हाथी ड्राइव संवाददाता, गोड्डाभागलपुर में कहर बरपाने के बाद टस्कर हाथी फिर गोड्डा पहुंच गया है. भागलपुर में हाथी को मारने के लिए शूटर बुलाया गया है, लेकिन गोड्डा के डीएफओ राम भरत ने कहा कि किसी भी सूरत में हाथी को मारने की इजाजत नहीं देंगे. झुंड से अकेले रहनेवाले टस्कर हाथी को महुुआ दारू की लत है. वन विभाग के मुताबिक हाथी एक बार में करीब 20 से 30 लीटर हडि़या दारू पीने का आदी है. टस्कर हाथी 50 लीटर तक दारू पीने की क्षमता रखता है. झुंड से अकेला टस्कर हाथी भागलपुर में कहर बरपाने के बाद गोड्डा के सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया. दिग्घी गांव के रास्ते चैनपुर गांव-बंदरचुआ होते हुए रविवार को बोआरीजोर प्रखंड के पियाराम गांव के समीप जंगल में विश्राम कर रहा है. वन विभाग की ओर से रविवार को दुमका जिला के मसलिया से 12 सदस्यीय टीम को बुलाया गया है. टीम के सदस्य हाथी ड्राइव से जुड़े हुए हैं. टीम के लीडर कालू शर्मा के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम पियाराम गांव व जंगल से खदेड़ने का काम करेंगे. रविवार की रात से ही मशाल, डीजल, सायरन, बड़ा टार्च आदि के साथ ड्राइव में लगाया गया है…………………………………………..’जानकारी मिली है कि बिहार में हाथी को मारने के लिए शूटर बुलाया गया है, लेकिन झारखंड में किसी भी परिस्थिति में हाथी शूट करने का परमिशन नहीं दिया जा सकता है.’ – राम भरत, डीएफओ, गोड्डा
BREAKING NEWS
हाथी को नहीं मारने देंगे
-पियाराम के जंगली क्षेत्र में पहुंचा टस्कर हाथी-दुमका के मसलिया से बुलाया गया है हाथी ड्राइव संवाददाता, गोड्डाभागलपुर में कहर बरपाने के बाद टस्कर हाथी फिर गोड्डा पहुंच गया है. भागलपुर में हाथी को मारने के लिए शूटर बुलाया गया है, लेकिन गोड्डा के डीएफओ राम भरत ने कहा कि किसी भी सूरत में हाथी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement