28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो देख करें योग दिवस की तैयारी

भागलपुर: स्कूल का एक बच्च यदि योग के बारे में जागरूक होता है, तो घर के अन्य सदस्यों को भी जागरूक करेगा. स्कूल में जो वह सीखेगा, उसे घर के पांच सदस्य अपनायेंगे. इसी सोच के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्र-छात्रओं को योग सिखाने के लिए योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है. […]

भागलपुर: स्कूल का एक बच्च यदि योग के बारे में जागरूक होता है, तो घर के अन्य सदस्यों को भी जागरूक करेगा. स्कूल में जो वह सीखेगा, उसे घर के पांच सदस्य अपनायेंगे. इसी सोच के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्र-छात्रओं को योग सिखाने के लिए योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है.

सीबीएसइ स्कूलों में योग दिवस की तैयारी ऑडियो-वीडियो के माध्यम से होगी. बोर्ड की वेबसाइट पर योग की कई विद्याओं का वीडियो अपलोड किया है, जिसे देख बच्चे आसानी से योग के बारे में जान सकेंगे.

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को घोषित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एचआरडी मिनिस्ट्री के निर्देशानुसार सीबीएसइ स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना है.
कार्यक्रम निर्धारण में बच्चों से भी लें राय
मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ओर से सीबीएसइ के माध्यम से सभी स्कूलों व यूजीसी के माध्यम से विवि व कॉलेजों को 21 जून को योग गतिविधियां संचालित करने का निर्देश दिया गया है. योग से संबंधित पेंटिंग या लेखन प्रतियोगिता भी वह करा सकते हैं. इसके लिए बच्चों की भी राय ली जा सकती है, ताकि कार्यक्रम में उनकी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित हो. इस संबंध में सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर चंद्रचूड़ झा ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार 21 जून को स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वीडियो के माध्यम से योग की विभिन्न विधाओं को बच्चे सीख पायेंगे. इसमें कार्यक्रम निर्धारण में भी सहायता मिलेगी.
टीएमबीयू ने कर ली है तैयारी
यूजीसी के निर्देश के बाद योग दिवस के लिए तिलकामांझी विश्वविद्यालय ने योग दिवस के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है. यूजीसी की ओर से विवि प्रशासन को इस आशय का पत्र प्राप्त हो चुका है. 21 जून को प्रभात फेरी, योगासन का प्रदर्शन, संगोष्ठी का आयोजन होगा. युवाओं के व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास में योग का योगदान व महत्व विषय पर टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में संगोष्ठी आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें