21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएन सिंह रोड पर नहीं होगी वाहनों की आवाजाही

डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने की ट्रैफिक व्यवस्था पर बैठक, आज से परिवर्तित रास्ते से चलेंगी गाड़ियां भागलपुर : आज से शहर की यातायात व्यवस्था बदली-बदली दिखेगी. शहर को जाम से मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को विभिन्न संगठनों व प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. बैठक में विचार-विमर्श के बाद […]

डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने की ट्रैफिक व्यवस्था पर बैठक, आज से परिवर्तित रास्ते से चलेंगी गाड़ियां
भागलपुर : आज से शहर की यातायात व्यवस्था बदली-बदली दिखेगी. शहर को जाम से मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को विभिन्न संगठनों व प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. बैठक में विचार-विमर्श के बाद डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किये.
अब डीएन सिंह रोड (खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक) पर दोपहर 12 बजे के बाद वाहनों की इंट्री नहीं होगी. रात नौ बजे तक के लिए इस रोड को पेडेस्ट्रियन जोन घोषित कर दिया गया है.वाहनों का प्रवेश नौ बजे के बाद ही हो पायेगा.
खलीफाबाग चौक व उल्टा पुल के नीचे बनेगा पार्किग जोन : नयी यातायात व्यवस्था के तहत एमपी द्विवेदी रोड (कोतवाली चौक से स्टेशन चौक) को वन-वे कर दिया गया है. इसी तरह दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक जाने वाले मार्ग डीएन सिंह रोड पर साइकिल से लेकर कोई भी अन्य वाहनों की आवाजाही नहीं होगी.
रोड के दोनों छोर पर इसको लेकर लोहे का बैरियर लगाया जायेगा. इस नयी यातायात व्यवस्था का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ चालान काटने के साथ-साथ एफआइआर भी दर्ज कराया जा सकता है. इसके अलावा बैठक में खलीफाबाग चौक व लोहिया पुल (उल्टा पुल) के नीचे पार्किग जोन बनाये जायेंगे. इस बारे में नगर निगम टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी करेगा.
बनेंगे ऑटो स्टैंड, ऑटो ठहराव का होगा निर्धारण
इसके साथ ही शहर में चलने वाले ऑटो के लिए ऑटो स्टैंड बनेंगे व ऑटो ठहराव का निर्धारण होगा. इससे शहरवासियों को बेवजह लगनेवाले जाम जैसी स्थिति से मुक्ति मिल सकेगी. इस अहम बैठक में ट्रैफिक समस्या पर बस, ट्रक व ऑटो संघ के नेता सहित गण्यमान्य लोगों से चर्चा हुई. इसके बाद ट्रैफिक सुधार के 13 बिंदुओं को तत्काल लागू कर दिया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, नगर आयुक्त अवनीश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज, एएसपी वीणा कुमारी मौजूद थे.
ये हैं ट्रैफिक सुधार के 13 प्वाइंटस
– शहर के छह जगहों पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण रखेंगे. इसमें एक तरफ वाहन के जाने के दौरान दूसरे तरफ से आनेवाले वाहनों को रोक दिया जायेगा. इन छह जगहों में तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, कचहरी चौक, खलीफाबागा चौक, रेलवे स्टेशन चौक व भोलानाथ पुल के नीचे शामिल हैं.
– एमपी द्विवेदी रोड को वन-वे ट्रैफिक बना दिया गया है. इसमें एक ही तरफ से वाहनों की आवाजाही की जायेगी.
– शहरी क्षेत्र के जीरो माइल व बागबाड़ी में ही बस लगेंगी. इसके अलावा किसी भी जगह बस के पाये जाने पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा.
– शहर के चार जगहों पर ऑटो स्टैंड बनाये जायेंगे. इनमें गुड़हट्टा चौक, नरगा चौक, रेलवे स्टेशन व जीरो माइल हैं. इन जगहों के अलावा किसी भी जगह पर ऑटो खड़े नहीं होंगे.
– ऑटो ठहराव के जगह निर्धारण को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम व ऑटो संघ की बैठक होगी. इसमें ऑटो ठहराव की जगह पर सहमति बनेगी. वहां पर ऑटो ठहराव का बैनर लगाया जायेगा. इसके अलावा किसी भी अन्यत्र जगह पर ऑटो पर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने की अनुमति नहीं होगी.
– प्रत्येक ऑटो चालक को पुलिस प्रशासन ‘पुलिस नंबर’ देगा. यह नंबर ऑटो चालक द्वारा अपने नाम व फोटो संबंधित थाना में जानकारी देने के बाद जारी किया जायेगा. बगैर पुलिस नंबर के ऑटो नहीं चलेगा.
– स्कूली बस में बच्चों के बैठने की क्षमता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन किया जायेगा. क्षमता से अधिक बच्चे मिलने पर स्कूली बस के चालक व स्कूल के मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी.
– स्कूली बस के ठहराव के दो बिंदुओं के बीच की दूरी कम से कम 500 मीटर रहेगी. इससे कम दूरी पर बस का ठहराव नहीं होगा. स्कूली बस के कहीं भी रोकने से जाम की स्थिति बन जाती है.
– जरूरी सामान को ढोनेवाले वाहन के शहरी क्षेत्र में प्रवेश को लेकर समय तय किया गया है. इन्हीं समय में वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जायेगी.
– ट्रायल सिस्टम के तहत दस ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कैमरेवाले मोबाइल दिये जायेंगे. ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवालों की तसवीर लेकर उसे फेसबुक पर डालेगा. साथ ही वाहन चालक को सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट में जाकर जुर्माना भुगतने का निर्देश देगा. अगर निर्देश का पालन नहीं होगा तो उसके गाड़ी के नंबर के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
– सभी थाना प्रत्येक दिन कम से कम एक घंटा अपने क्षेत्र के किसी सड़क पर बगैर हेलमेट पहनकर गाड़ी चलानेवालों के खिलाफ चालान काटेंगे.
बैठक में गण्यमान्य लोगों ने दिये सुझाव
– कोतवाली चौक से घंटाघर व घंटाघर से कचहरी तक डिवाइडर लगाया जाय.
– रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के सामने लगे जाम को हटाने की नियमित व्यवस्था हो.
– जिला प्रशासन लगातार तीन माह तक जाम से राहत दिलाने के लिए अभियान चलाये.
– सड़क किनारे अगर सरकारी जमीन बची हुई है तो उन सड़कों की चौड़ाई बढ़ायी जाय.
– शहर में ऑटो के लिए रूट का निर्धारण हो, इसके अलावा उनका परिचालन बंद किया जाय.
रात दस बजे के बाद नो इंट्री खोलने पर होगा विचार
शहर के गण्यमान्य लोगों ने रात दस बजे के बाद नो इंट्री खोलने की मांग की. इस पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया.
भोलानाथ पुल के नीचे पानी निकासी पर हुई चर्चा
भोलानाथ पुल के नीचे पानी निकासी का तुरंत उपाय करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही नाला उड़ाही के बाद सड़क किनारे रखे कचरे को जल्द से जल्द उठाने की कार्रवाई हो.
ट्रैफिक पुलिस लगायेगी रफ्तार पर लगाम
डीएसपी ट्रैफिक को निर्देश दिया गया कि सड़क पर बालू गिट्टी व र्छी लदे ट्रैक्टर से जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो. साथ ही इन वाहनों की गति पर लगाम लगायी जाय.
निगम देगा छह जगहों पर पर्याप्त सुविधा
नगर निगम शहर के छह जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती से पहले पर्याप्त सुविधा देगा. इसमें पुलिस के खड़े होने की व्यवस्था आदि का करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें