सबौर: अपराधी सरगना जुगवा के गिरोह का आतंक जारी है. शुक्रवार की दोपहर दो बजे भागलपुर स्टेशन के निकट लोहिया पुल के नीचे लैलख निवासी ज्ञानी मंडल (35) से जुगवा के भाई ने मारपीट की. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे यह कह कर बचा दिया कि वह लैलख नहीं घोघा का है. सूत्रों के अनुसार ज्ञानी मंडल लोहिया पुल के नीचे बोरी में कोयला लेकर खड़ा था.
तभी जुगवा का भाई गौतम और पातो अन्य सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा और उसे पीटते हुए साथ ले जाने का प्रयास करने लगे. इस पर वहां कोयला बेचनेवाले अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया और कहा कि वह लैलख नहीं घोघा का रहनेवाला है. भीड़ जुटती देख अपराधी उसे छोड़ वहां से चलते बने. ग्रामीणों की मानें तो कुरपट की एक सब्जी बेचनेवाली महिला से जुगवा की मां ने भी मारपीट की. उक्त सब्जीवाली पहले लैलख हाट में सब्जी बेचती थी. हाट की उगाही जुगवा की मां करती थी. उसी समय से उस सब्जी वाली को वह पहचानती है.
अब तक हुए चार शिकार
कुख्यात जुगवा के अपराधी भाइयों द्वारा अब तक लैलख के चार ग्रामीण शहर में पिट चुके हैं. पहले दिन सुरेश मंडल की हुई पिटाई की प्राथमिकी तातारपुर थाना में दर्ज है. उसके बाद खलीफाबाग में टेंटवाले बुचका मंडल के साथ मारपीट की गयी. शुक्रवार को लोहिया पुल के नीचे ज्ञानी मंडल के साथ मारपीट गयी. ये सभी वारदात जुगवा के भाई गौतम और पातो ने अपने सहयोगियों के साथ किया है. कुरपट की सब्जी वाली को जुगवा की मां ने पिटाई की. हालांकि एक मामले को छोड़ अन्य मामलों की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं करायी गयी है. पीड़ितों का कहना है कि बाहर आना जाना विवशता है. रिपोर्ट लिखवाने से उनकी हत्या भी हो सकती है.
नहीं मिली कोई सफलता
तकरीबन एक दिन के बाद एक दिन कुख्यात जुगवा के भाई शहर में रह कर आराम से अपराध को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं और पुलिस को अब तक इस मामले में कोई खास सफलता नहीं मिली है. इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.