24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधाएं कम, फीस ज्यादा, फिर भी कोचिंग के पीछे भाग रहे छात्र

भागलपुर: विश्वविद्यालय की गिरती प्रतिष्ठा के पीछे एक बड़ा कारण पढ़ाई के प्रति आकर्षण का बदलता नजरिया भी है. आज कॉलेज में होनेवाली कक्षाओं से ज्यादा प्राइवेट ट्यूशन की ओर आकर्षित हैं विद्यार्थी. यह स्थिति तब है, जब सरकारी कॉलेज में योग्य शिक्षकों की भरमार है. ट्यूशन फीस में भी बड़ा अंतर है. कॉलेजों में […]

भागलपुर: विश्वविद्यालय की गिरती प्रतिष्ठा के पीछे एक बड़ा कारण पढ़ाई के प्रति आकर्षण का बदलता नजरिया भी है. आज कॉलेज में होनेवाली कक्षाओं से ज्यादा प्राइवेट ट्यूशन की ओर आकर्षित हैं विद्यार्थी. यह स्थिति तब है, जब सरकारी कॉलेज में योग्य शिक्षकों की भरमार है. ट्यूशन फीस में भी बड़ा अंतर है. कॉलेजों में समृद्ध लाइब्रेरी और लेबोरेट्री है. खेल के पर्याप्त संसाधन हैं. कंप्यूटर सीखने के लिए मामूली शुल्क पर छोटे-छोटे कोर्स के अलावा अन्य सामान्य सुविधाएं भी हैं.

बावजूद इसके कम सुविधाओं वाले प्राइवेट ट्यूशन के लिए हर दिन सुबह उमड़नेवाली छात्र-छात्राओं की संख्या चौंकानेवाली है. प्राइवेट ट्यूशन के लिए पहुंचे विद्यार्थियों (छात्र व छात्रएं) की सड़क किनारे खड़ी साइकिलों की जितनी संख्या होती है, उतनी संख्या कॉलेजों में विरले ही देखने को मिलती है. ऐसा नहीं है कि कॉलेज में क्लास नहीं होते, पर जिस तरह की उपस्थिति की अपेक्षा की जाती है, वैसी शायद ही दिखती है. चिंतित करनेवाली बात यह कि यह उपस्थिति बढ़े, इस पर कुछ निर्देश जारी करने, कुछ समारोहों में अपील की खानापूरी के अलावा कहीं कोई फिक्र नहीं दिखती. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इसी अपील के बल कॉलेजों की गरिमा लौट जायेगी, या फिर कोई ठोस निर्णय लेने होंगे.

नियम न टूटे, इसलिए विशेष कक्षा! : कई विभागों के छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित न रह जाएं, इसके लिए परीक्षा से ठीक पहले कॉलेज प्रशासन द्वारा विशेष कक्षा का आयोजन किया जाता है. ऐसा इस लिए भी कि विश्वविद्यालय व यूजीसी के नियम (75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य) की मर्यादा का पालन हो. पर क्या मर्यादा का पालन जरूरी है या फिर सच में पढ़ाई.
यह भी विद्यार्थियों व शिक्षकों के सामने एक सवाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें