भागलपुर: वार्ड 28 के पार्षद साईदा के पति मो जफर पर गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे पोस्टल कॉलोनी में अपराधियों द्वारा बम से हमला कर देने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के अलावा पार्षद समर्थकों की भीड़ जमा हो गयी. समर्थकों व आसपास के लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश था. जफर के छोटे भाई शहबाज तिलकामांझी में कपड़े की दुकान में काम करता है, घटना की सूचना मिलते ही भाई के पास पहुंचा.
शहबाज ने कहा कि अल्लाह का लाख शुक्र है भाई जान की जान बच गयी. भाई ने हमेशा सबके लए अच्छा काम किया है. नेक काम करने वाले की रक्षा अल्लाह करते है. समर्थकों ने कहा कि चौक पर अपराधी गिरोह द्वारा दिन-दहाड़े बमबारी की जाती है. लेकिन देखने वाला कोई नहीं है.
वहीं पोस्टल कॉलोनी में बम की आवाज सुनकर आसपास के लोग भयभीत थे. पहली बार इस तरह की घटना इस कालोनी में हुई है. बरारी थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया कि पार्षद पति के शरीर पर कोई चोट नहीं है. पार्षद पति द्वारा सुबह को आवेदन दिया जाएगा. आवेदन देने के बाद मामले की जांच की जायेगी. जांच के दायरे में जो आयेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.