दूसरी बार पढ़ कर लंबी उम्र की दुआ मांगे. तीसरी बार पढ़ कर रोजी व बरकत की दुआ मांगे. दो रकात नफील की नमाज पढ़ें. हर रकात में सूरह फातिहा पढ़ने के बाद एक बार आयतलकुर्सी व 15 बार सूरह अखलाश पढ़ें. नमाज पूरा होने पर 100 बार दरूद्ध शरीफ पढ़ का रोजी, बरकत, गुनाहों से चाइनीज पिस्टल व मोदी बम की धूम शब -ए- बरात को लेकर पटाखा बाजार गरम रहा. सोमवार को शहर के मुख्य पटाखा दुकानों पर पटाखा खरीदने के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक की भीड़ लगी थी. इस बार बच्चों के बीच चाइनीज पिस्टल व मोदी बम की डिमांड बढ़ी है. हालांकि बम पर मोदी की तसवीर नहीं है. रॉकेट, टाइगर, चरखी, फूलछड़ी, अनार, महताबी, दस अवाजा की भी खूब बिक्री है. दुकानदारों ने बताया कि शब -ए- बरात को लेकर 50 लाख तक के पटाखा की बिक्री हो जाती है.
Advertisement
शब -ए- बरात आज
भागलपुर: शब-ए- बरात को लेकर लोगों की तैयारी पूरी हो चुकी है. कब्रिस्तान से लेकर घरों तक की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. मुसलिम इलाकों में चौक -चौराहों से लेकर कब्रिस्तान तक हरा, नीला, सफेद आदि रंगों के बल्वों से सजाया गया है. मुहल्लों की मुख्य सड़क से लेकर गली तक के रास्तों की […]
भागलपुर: शब-ए- बरात को लेकर लोगों की तैयारी पूरी हो चुकी है. कब्रिस्तान से लेकर घरों तक की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. मुसलिम इलाकों में चौक -चौराहों से लेकर कब्रिस्तान तक हरा, नीला, सफेद आदि रंगों के बल्वों से सजाया गया है.
मुहल्लों की मुख्य सड़क से लेकर गली तक के रास्तों की सफाई करायी गयी. मंगलवार को शब -ए- बरात मनाया जायेगा. त्योहार ने बाजार की रौनक बढ़ा दी है. सोमवार को लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी थी. लोग पकवान के सामान खरीद रहे थे. दुकानों पर काफी भीड़ थी.
शब -ए-बरात की रात विशेष नमाज पढ़ें : शब -ए-बरात की रात पूर्वजों की मगफिरत के लिए दुआ मांगे. रात भर जग कर इबादत करें. इस रात विशेष नमाज अदा करें और गुनाहों से माफी मांगे. मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने बताया कि इस रात में तीन बार सूरह यासीन शरीफ पढ़ें. पहली बार पढ़ कर अपना तमाम इमानवालों के गुनाहों के लिए माफी मांगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement