– मारपीट करने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे- 24 घंटे बाद भी अपराधियों का नहीं हो सका गिरफ्तारी संवाददाता भागलपुर : काजीवलीचक यतीमखाना के बच्चे मो कैफ की पिटाई करने वाला अपराधी खुलेआम घूम रहा है. घटना होने से 24 घंटा बीत चुका है. तातापुर थाना की पुलिस अबतक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से यतीमखाना के बच्चे दहशत में हैं. यतीमखाना कमेटी के अध्यक्ष व सचिव ने सोमवार को संचालक को सुरक्षा के मद्देनजर हिदायत दी. यतीमखाना के बच्चों ने बताया कि यतीमखाना के खाली जमीन पर क्रिकेट आदि खेलते हैं. स्थानीय कुछ असामाजिक तत्व मुख्य गेट से अंदर घुस कर शराब व गंजा पीते हैं. इसका विरोध करने पर धमकी दी जाती है. यतमीखाना के अध्यक्ष मो मानिक खान ने बताया कि घटना से बच्चे काफी डरे हुए हैं. इस संबंध में कमेटी के लोग आइजी व एसएसपी से मिल कर बच्चों की सुरक्षा का गुहार लगायेंगे. कमेटी के सदस्य डॉ फारूक अली ने कहा कि घटना को लेकर एएसपी सिटी से बात कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी है. रविवार की शाम गंजा पीने को लेकर अपराधियों ने यतीमखाना के बच्चे की पिटाई कर जख्मी कर दिया था. इस बाबत यतीमखाना के संचालक द्वारा अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी तातारपुर थाना में दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
यतीमखाना के बच्चे दहशत में
– मारपीट करने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे- 24 घंटे बाद भी अपराधियों का नहीं हो सका गिरफ्तारी संवाददाता भागलपुर : काजीवलीचक यतीमखाना के बच्चे मो कैफ की पिटाई करने वाला अपराधी खुलेआम घूम रहा है. घटना होने से 24 घंटा बीत चुका है. तातापुर थाना की पुलिस अबतक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement