27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्ल्‍स हॉस्टल में चोरी: बूढ़े कंधों पर 30 छात्राओं की सुरक्षा

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच के हॉस्टल में लगातार हो रही चोरी की वारदात से यहां रह रहीं छात्रएं काफी दहशत में हैं. हॉस्टल की सुरक्षा के नाम पर कॉलेज प्रबंधन ने एक निहत्थे बूढ़े गार्ड की ड्यूटी लगा दी है. गार्ड भी ऐसा कि एक चोर के हाथ में आरी पत्ती देख डर जाता है और चोर […]

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच के हॉस्टल में लगातार हो रही चोरी की वारदात से यहां रह रहीं छात्रएं काफी दहशत में हैं. हॉस्टल की सुरक्षा के नाम पर कॉलेज प्रबंधन ने एक निहत्थे बूढ़े गार्ड की ड्यूटी लगा दी है. गार्ड भी ऐसा कि एक चोर के हाथ में आरी पत्ती देख डर जाता है और चोर के कहने पर गैराज में बंद हो जाता है. कॉलेज छात्राओं के हॉस्टल में जिस गार्ड की ड्यूटी दी गयी है, उसे रोजाना 176 रुपये की दर से मजदूरी दी जाती है. जानकारों की मानें तो कम मजदूरी लेने के कारण अस्पताल व कॉलेज में बूढ़े गार्ड रखे जाते हैं. चुस्त और जवान गार्ड को छह से आठ हजार रुपये मासिक दिया जाता है. अस्पताल की सुरक्षा के लिए कुल 80 गार्ड लगाये गये हैं, वहीं कॉलेज प्रबंधन ने अलग से भी करीब दो दर्जन अधिक गार्ड रखा है. अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा गार्ड के नाम पर करीब दस लाख रुपये प्रतिमाह खर्च करता है, इसके बावजूद सुरक्षा की स्थिति लचर है.

हॉस्टल में जेनेरेटर की व्यवस्था नहीं. हॉस्टल में छात्राओं को रात में रोशनी के लिए बिजली का ही सहारा रहता है. अगर बिजली चली जाये, तो रोशनी के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गयी है. कुछ छात्रएं अपने खर्च पर इन्वर्टर और बैटरी रखती हैं, पर वह पर्याप्त नहीं है. छात्राओं का कहना था कि चोर गलत नीयत से ही अंदर आया था, क्योंकि चोरी की नीयत से आता तो यहां से पैसे लेकर भागता. अंधेरे में उसने पूरे हॉल की खिड़की और दरवाजा बंद कर दिया था.

छात्राओं ने बनाया रोस्टर. 20 मई को ग्रिल के अंदर से मोबाइल चोरी होने के बाद छात्राओं ने एक ड्यूटी रोस्टर बना कर दीवार पर चिपका दिया है. छात्राओं ने बताया कि हमलोग जब रात में पढ़ाई करते हैं, तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक छात्र वहां मौजूद रहती है.

गेट में नहीं लगा था ताला. हॉस्टल की गेट का ताला भी नहीं लगाया गया था. प्राचार्य ने जब छात्राओं से पूछा कि तुम लोग गेट में ताला नहीं लगाती हो, तो छात्राओं ने बताया कि चार-पांच छात्र मिल कर गेट को धक्का देते हैं तब उसकी कुंडी लगती है. बहुत दिनों से कुंडी खराब है, पर उसे ठीक नहीं कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें