24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रावास में गंदगी देख बिफरे एसटी आयोग के उपाध्यक्ष

वरीय संवाददाता, भागलपुर अनुसूचित जनजाति (एसटी) आयोग के उपाध्यक्ष जगजीवन नायक ने मंगलवार को एसएम कॉलेज के सामने स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां की गंदगी देख बिफर पड़े. उन्होंने इस संबंध में छात्रावास अधीक्षक की क्लास ली. छात्रावास की लड़कियां छुट्टी पर गयी हुई थी. उन्होंने अधीक्षक को निर्देश […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर अनुसूचित जनजाति (एसटी) आयोग के उपाध्यक्ष जगजीवन नायक ने मंगलवार को एसएम कॉलेज के सामने स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां की गंदगी देख बिफर पड़े. उन्होंने इस संबंध में छात्रावास अधीक्षक की क्लास ली. छात्रावास की लड़कियां छुट्टी पर गयी हुई थी. उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिया कि छात्रावास को साफ-सुथरा रखने के लिए लड़कियों की टीम बनायी जाये, ताकि किसी को परेशानी न हो. इसके अलावा छात्रावास में खाना पकाने के लिए कोयले का प्रयोग करने पर भी उन्होंने आपत्ति जताते हुए अधीक्षक को इसके लिए गैस की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि छात्रावास में मरम्मत की दरकार है. इस पर उपाध्यक्ष ने तत्काल साथ में मौजूद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को इसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मरम्मत के लिए टेंडर हो चुका है. जल्द ही काम भी शुरू हो जायेगा. उन्होंने जनजाति के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि एसटी के आर्थिक सशक्तीकरण योजना के तहत पिछले दो साल से राशि नहीं आयी है. जिला में छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति पर उन्होंने संतोष जताया. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें