प्रतिनिधि, बहादुगरगंज(किशनगंज)बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट कॉमर्स के परीक्षा परिणाम में जिले में टॉपर रहे बहादुरगंज कॉलेज के छात्र दुलार चंद्र मंडल ने 409 अंक लाकर राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है. सफल प्रतिभागी दुलार चंद्र टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के कंचनबाड़ी बीबीगंज में साधारण किसान परिवार से आनेवाले प्रसाद लाल मंडल के पुत्र हैं. उनकी बेहतर सफलता पर परिजनों के अलावे स्थानीय लोग फूले नहीं समा रहे हैं. इस बीच सफल बच्चे व उनके अभिभावक को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अति साधारण किसान परिवार के इस लाल ने किशनगंज जिले का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित कर दिया है. इससे पहले बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज के प्रिंसिपल इंचार्ज प्रो मुसब्बीर आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि छात्र की इस सफलता से न केवल पूरा कॉलेज परिवार फक्र महसूस कर रहा है बल्कि ये संपूर्ण किशनगंज जिला वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. कॉलेज परिवार में भी इस परिणाम से हर्ष व्याप्त है. फोटो कैप्शन : राज्य में चौथा स्थान प्राप्त करने पर दुलार को मिठाई खिलाते प्राचार्य प्रो मुसब्बिर आलम. साथ में हैं दुलार के पिता प्रसाद लाल मंडल.
BREAKING NEWS
किसान के बेटे ने पाया चौथा स्थान
प्रतिनिधि, बहादुगरगंज(किशनगंज)बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट कॉमर्स के परीक्षा परिणाम में जिले में टॉपर रहे बहादुरगंज कॉलेज के छात्र दुलार चंद्र मंडल ने 409 अंक लाकर राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है. सफल प्रतिभागी दुलार चंद्र टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के कंचनबाड़ी बीबीगंज में साधारण किसान परिवार से आनेवाले प्रसाद लाल मंडल के पुत्र हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement