नौ दिन में 1028 यात्रियों से रेलवे ने वसूला साढ़े चार लाख रुपये जुर्माना -प्रभात खबर के अभियान पर रेल प्रशासन ने लिया संज्ञान बनी रही ऐसी ही स्थिति संवाददाता, भागलपुर ट्रेनों में बेटिकट और दबंग लोकल यात्रियों के उत्पात से संबंधित खबर छपने और रेलवे के अभियान के सुखद परिणाम सामने आने लगा है. रेल प्रशासन ने खबर पर संज्ञान में लेते हुए अभियान चलाया और महज नौ दिनों में एसी बोगी की स्थिति काफी सुधर गयी है. अब बेटिकट यात्री कम होने लगे हैं. एसी बोगी में शांतिपूर्वक यात्रा करने लगे हैं लोग. बता दें कि प्रभात खबर के अभियान को रेलवे ने संज्ञान में लिया और प्रतिदिन सघन चेकिंग अभियान चलाया. खबर से मिली जानकारी पर डीआरएम राजेश अर्गल ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वो सघन चेकिंग जारी रखें, ताकि बेटिकटों की बेशुमार भीड़ पर अंकुश लग सके. उन्होंने यहां तक कहा कि गलत तरीके से यात्रा करनेवाले रेल अधिकारी और कर्मचारियों के पास भी जब्त किये जायेंगे. 14 मई से शुरू प्रभात खबर के अभियान के बाद रेल प्रशासन ने अपने चेकिंग अभियान के क्रम में नौ दिनों में 1028 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा और करीब साढ़े चार लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूले. इस क्रम में शुक्रवार को इंटरसिटी और वनांचल से 69 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया है और उनसे 24,590 रुपये की वसूली की गयी.
सुखद होने लगी एसी में यात्रा
नौ दिन में 1028 यात्रियों से रेलवे ने वसूला साढ़े चार लाख रुपये जुर्माना -प्रभात खबर के अभियान पर रेल प्रशासन ने लिया संज्ञान बनी रही ऐसी ही स्थिति संवाददाता, भागलपुर ट्रेनों में बेटिकट और दबंग लोकल यात्रियों के उत्पात से संबंधित खबर छपने और रेलवे के अभियान के सुखद परिणाम सामने आने लगा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement