-सेंट जोसेफ स्कूल ने जतायी खुशीफोटो : स्कैनवरीय संवाददाता, भागलपुरसेंट जोसेफ की 10वीं कक्षा की मुस्कान दुगर 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने क्लास की टॉपर बनी. 10वीं गणित में 100 में 100 अंक एक छात्र और कंप्यूटर में 38 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया. 12वीं कक्षा के गणित संकाय में रवि शंकर 87.8 प्रतिशत, बायोलॉजी संकाय में सुरभि ने 90.6 प्रतिशत और कॉमर्स संकाय में कोमल अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया और टॉपर बने. 12वीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करनेवालों में 12 छात्र शामिल हैं.10वीं का रिजल्टमुस्कान दुगर97.83अमृत ठाकुर97तनुश्री96.83रौनक सिन्हा96.67अंकुर वत्स96.5निधि कुमारी96.33श्रेयष जैन96.3312वीं गणितरवि शंकर87.8सुदीप कुमार गुप्ता87.4साक्षी लाल85.212वीं बायोलॉजीसुरभि90.6मोदाबेराह ओसमानी86.8सुप्रिया कुमारी84.412वीं कॉमर्सकोमल अग्रवाल97.40शुभांगी भिवानीवाला96.60कुमारी आस्था96.40डॉक्टर बनने की है ख्वाहिशफोटो : सेंट जोसेफ फोल्डर में परिवार के साथभागलपुर. सेंट जोसेफ की 10वीं कक्षा की टॉपर मुस्कान दुगर ने बताया कि स्कूल का सहयोग हमेशा से रहा. शुरू से ही टॉपर रही मुस्कान ने बताया कि घर में एग्जाम से पहले रोज सात-आठ घंटे पढ़ती थी. रात को जग कर कभी नहीं पढ़ी. सुबह उठ कर पढ़ती थी. अभी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कोटा में कर रही हैं. 12वीं कोटा से ही करना है. सफलता के पीछे दादा विवेक दुगर, दादी उषा दुगर, पिता शरद दुगर व मां अलका दुगर का आशीर्वाद व उनसे मिले प्रोत्साहन को बताया.
BREAKING NEWS
मुस्कान, रवि, सुरभि व कोमल का दबदबा
-सेंट जोसेफ स्कूल ने जतायी खुशीफोटो : स्कैनवरीय संवाददाता, भागलपुरसेंट जोसेफ की 10वीं कक्षा की मुस्कान दुगर 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने क्लास की टॉपर बनी. 10वीं गणित में 100 में 100 अंक एक छात्र और कंप्यूटर में 38 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया. 12वीं कक्षा के गणित संकाय में रवि शंकर 87.8 प्रतिशत, बायोलॉजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement